फेसबुक प्रोफाइल पर तस्वीर की जगह लगायें वीडियो ? जानें कैसे

टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब फोटो से वीडियो की ओर लोग काफी तेजी बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए Facebook ने भी एक फीचर लॉन्च किया था इससे यूजर्स Facebook प्रोफाइल में फोटो की जगह वीडियो लगा सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook काफी पॉपुलर है और लोग इसके नए फीचर्स को भी ट्राई करना चाहते हैं. ऐसे में यहां आपको Facebook पर वीडियो प्रोफाइल सेट करने का तरीका बता रहे हैं. 
Facebook वीडियो प्रोफाइल बिल्कुल प्रोफाइल फोटो की तरह ही दिखेगा लेकिन जैसे ही कोई आपका प्रोफाइल ओपन करेगा उसे प्रोफाइल फोटो की जगह वीडियो दिखाई देगा. इसके लिए आप कुछ सेकंड्स का वीडियो सेट कर सकते हैं.  फोटो के बजाय वीडियो एक्सप्रेशन आपके Facebook प्रोफाइल को और भी ज्यादा निखार देगा. आपको बता दें कि प्रोफाइल वीडियो आपके प्रोफाइल फोटो की जगह ही लग जाएग. इसके लिए आप 7 सेकंड्स तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इसे अपलोड करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन और उसमें Facebook ऐप होना चाहिए. 
यहां आपको एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए वो तरीका बता रहे हैं जिससे आप Facebook प्रोफाइल वीडियो को सेट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको आईफोन पर Facebook प्रोफाइल वीडियो लगाने का तरीका बताते हैं. इसके लिए सबसे पहले Facebook ऐप को अपने आईफोन में ओपन कर लें.  इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल पिक्चर पर चले जाएं. यहां पर आपको प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा. इसके बाद टेक न्यू प्रोफाइल वीडियो या सेलेक्ट प्रोफाइल पिक्चर या वीडियो पर टैप करें. इससे आप अपने फोन से वीडियो को सेलेक्ट कर सकेंगे. इसके बाद एडिट पर क्लिक करके वीडियो को एडिट कर लें.  अब ट्रिम पर क्लिक करके आप वीडियो को छोटा कर सकते हैं. इसके बाद साउंड पर पर क्लिक करके आप साउंड को सेलेक्ट कर सकते हैं. अगर वीडियो के साथ कोई थंबनेल लगाना चाहते हैं तो कवर पर आपको टैप करना होगा. इसके बाद डन पर क्लिक कर दें. अगर कोई फ्रेम लगाना चाहते हैं तो वो लगा सकते हैं. अगर आप इसे कुछ टाइम के लिए ही रखना चाहते हैं तो उस टाइम को सेलेक्ट करके सेव पर क्लिक कर दें. इससे ये सेट टाइम के बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा एंड्रॉयड फोन में भी ये प्रोसेस लगभग एक जैसा ही है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोफाइल फोटो पर जाना होता है. यहां पर प्रोफाइल फोटो पर टैप करके टेक न्यू प्रोफाइल वीडियो के ऑप्शन पर जांए. इसके बाद का प्रोसेस जिस तरह आपको आईफोन के लिए बताया गया है वैसा ही है. वीडियो प्रोफाइल से आप भीड़ में अलग दिखेंगे.

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

Leave a Comment