पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूटा, MP की 230 सीटों पर 76% से ज्यादा वोटिंग

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड 76.22 फीसदी वोटिंग हुई है। ये आंकड़ा पिछले चुनाव से ज्यादा है। 2018 के चुनाव में 75.63% वोटिंग हुई थी।
इस चुनाव में सबसे ज्यादा 85.68% वोटिंग सिवनी जिले में हुई है। वहीं सबसे कम आलीराजपुर जिले में 60.10% वोट पड़े। कम वोटिंग वाले जिलों में भिंड (63.27%), भोपाल (66%) और रीवा (66.85%) शामिल हैं। रतलाम जिले की सैलाना सीट पर सबसे ज्यादा 90% वोटिंग हुई। आलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.04% वोट डाले गए।
शुक्रवार को मतदान के बाद मतदान दलों की दी जानकारी के आधार पर मत प्रतिशत अपडेट होता रहा। रात करीब सवा 11 बजे तक आए वोटिंग के रुझान के मुताबिक प्रदेश में 76.22 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि यह लगभग फाइनल वोटिंग प्रतिशत है। इसमें मामूली बदलाव की स्थिति बन सकती है। इस चुनाव में प्रदेश में कहीं भी मतदान दलों की वापसी के दौरान या मतदान के दौरान अप्रिय घटना नहीं हुई है।
इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में कई विधानसभा सीटों पर छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हो गया। प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 2533 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई है। सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे थम गई। हालांकि मतदान केंद्र में एंट्री ले चुके वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। शिवपुरी में सिंध नदी पर पुलिस नहीं होने के कारण पांच गांव के करीब 350 लोग तैरकर या नाव से वोट डालने पहुंचे।
मुंगावली के एक बूथ पर बिजली नहीं होने से टॉर्च की रोशनी में वोट डलवाए गए। वहीं, सिरोंज सीट के कई बूथों पर रात 8 बजे तक वोट डालने वालों की लाइन लगी रही।
जिले वोटिंग प्रतिशत में
आगर-मालवा 85.03
बालाघाट 85.23
बैतूल 80.70
छिंदवाड़ा 82.80
देवास 81.22
डिंडौरी 82.51
हरदा 81.89
मंडला 82.05
मंदसौर 83.28
नर्मदापुरम 81.85
नरसिंहपुर 82.80
नीमच 83.30
निवाड़ी 82.36
राजगढ़ 84.29
रतलाम 83.40
सीहोर 81.54
सिवनी 85.68
शाजापुर 84.99
शिवपुरी में पुल नहीं था, 350 ग्रामीण तैरकर मतदान करने पहुंचे

शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के 4 गांव पवा, पपडुआ, पचपेड़िया और कल्याणपुर के 350 लोग नदी पार कर वोट डालने पहुंचे। गांव में पुल नहीं है, इसीलिए सभी ने तैरकर या ट्यूब के सहारे सिंध नदी पार की। शहर से 40 किमी दूर सतनवाड़ा – नरवर रोड से सिंध नदी के दूसरी ओर बसे रायपुर पंचायत के इस गांव के लोग 15 साल से पुल की मांग कर रहे हैं। इस बार चुनाव में एक भी प्रत्याशी यहां वोट मांगने नहीं पहुंचा, पर ग्रामीणों ने वोट धर्म निभाया। गिरवर गुर्जर कहते हैं कि एक प्रत्याशी ने नाव रखवाई थी, पर ग्रामीण नहीं आए।
भोपाल में सिर्फ 66.69% ही वोटिंग हुई। यह 52 जिलों में 50वें नंबर पर रहा। वजह- दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चार इमली वीवीआईपी बूथ के उदाहरण से समझिए। यहां 201 आईएएस-आईपीएस, 14 आईएफएस, 34 सीनियर डिप्टी कलेक्टर, 21 प्रोफेसर आदि रहते हैं। मतदान हुआ सिर्फ 57%। जिन अफसरों को लोगों को भी जागरूक करना था, वे भी मतदान में पीछे रहे। यही हाल करीब हर वीवीआईपी क्षेत्र का रह