भारतीय क्रिकेट टीम ने आइसीसी टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब तक जिंदा रखी है। शुक्रवार को स्काटलैंड के खिलाफ दमदार जीत के साथ टीम ने टूर्नामेंट में आगे जाने की दावेदारी मजबूत की। टास जीतकर कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी चुनी और स्काटलैंड की टीम महज 85 रन पर ढेर हो गई। जवाब में महज 6.3 ओवर में भारत ने जीत का लक्ष्य 2 विकेट गंवाकर हासिल कर अपने नेट रन रेट में गजब का सुधार किया।
5 नवंबर शुक्रवार कप्तान विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए जिसकी मदद से स्काटलैंड को भारत ने महज 85 रन पर ढेर कर दिया। केएल राहुल के 18 गेंद पर बनाए टी20 विश्व कप में भारत के सबसे तेज दूसरे अर्धशतक के दमपर भारत ने आसानी से मैच तो 39 गेंद में जीत लिया। रोहित शर्मा ने 30 रन की पारी खेली।
मैच खत्म होने के बाद टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले जडेजा पत्रकारों के सवालों का जवाब देने पहुंचे। यहां एक ऐसा सवाल उनके सामने आया जिसको लेकर उन्होंने पहले तो थोड़ा वक्त लिया फिर ऐसा जवाब दिया जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया। पत्रकार ने जडेजा के सेमीफाइनल में पहुंचने के भारत के समीकरण पर सवाल किया। उन्होंने पूछा क्या होगा अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा ही नहीं पाई।