भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल वक्त में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 183 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए और 95 रन की अहम बढ़त हासिल की। केएल राहुल ने 84 जबकि जडेजा ने 56 रन की बेशकीमती पारी खेली। इस पारी के दौरान इस भारतीय ऑलराउंडर ने खास उपलब्धि हासिल की।
नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय टीम ने 145 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में मैदान पर कदम रखने वाले जडेजा ने पारी को केएल राहुल के साथ मिलकर संभाला और भारत की अच्छी बढ़त सुनिश्चित की। 86 गेंद पर उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के से 56 रन बनाए। इस दौरान राहुल के साथ उन्होंने 60 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। मोहम्मद शमी के साथ मिलकर भी जडेजा ने 27 रन जोड़े।
इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रन का आंकड़ा पार किया। ऐसा करने के साथ ही 200 टेस्ट विकेट और 2 हजार रन बनाने वाले वह दुनिया के पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। 53वां टेस्ट मैच खेलते हुए जडेजा ने यह कमाल किया। इस लिस्ट में इंग्लैंड के इयान बॉथम सबसे उपर हैं जिन्होंने महज 42 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। दूसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज कपिल देव हैं जिनको इस मुकाम तक पहुंचने में 50 टेस्ट मैच लगे थे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने भी इतने ही टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 51वें टेस्ट में 2 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे।