भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का तीसरा दिन है। भारत से मिले 540 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं और तीनों विकेट अबतक भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खाते में आई है। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में चौथी बार 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, जोकि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज का एक रिकॉर्ड है। अश्विन ने इस मामले में अनिल कुंबले और कपिल देव जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन ने न्यूजीलैंड के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में चौथी बार 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इस साल अबतक 50 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले, उन्होंने 2015, 2016 और 2017 में टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे।
अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने तीन बार यह कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले कुंबले ने 1999, 2004 और 2006 में टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। उनके अलावा हरभजन सिंह ने तीन और कपिल देव ने दो बार यह उपलब्धि हासिल की है। हरभजन ने 2001, 2002 और 2008 में जअबकि कपिल देव ने 1979 और 1983 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अश्विन के नाम इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने इस साल अबतक 50 विकेट लिए हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी 44 विकेट के साथ दूसरे और उनके हमवतन हसन अली 39 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। भारत के ही अक्षर पटेल 35 विकेट के साथ चौथे नंबर पर है।