स्टेज पर परफॉर्म कर रहा था रैपर, अचानक गिरा और हो गई मौत ?

अमेरिकी रैपर फैटमैन स्कूप की मौत हो गई है. उनकी फैमिली और मैनेजर ने रैपर की मौत की पुष्टि की. फैटमैन लाइव इवेंट में परफॉर्म कर रहे थे. 53 साल के फैटमैन स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, तभी अचानक से गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद मृत घोषित किया गया. उनकी परफॉर्मेंस के दौरान आखिरी समय का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इवेंट में मौजूद मेडिकल स्टाफ स्टेज पर आता है और उन्हें सीपीआर देता है.

फैटमैन स्कूप पर सीपीआर का कोई असर नहीं होता, तो उन्हें स्ट्रेचर से एम्बुलेंस तक ले गए. अस्पताल में डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं पाए और उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की खबर से हिप-हॉप की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. फैंस भी अपने फेवरिट स्टार की मौत से दुखी हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

फैटमैन स्कूप की फैमिली ने जारी किया शोक संदेश

फैटमैन स्कूप की फैमिली ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक शोक संदेश जारी किया है. ‘ए मैसेज फ्रॉम द फ्रीमैन फैमिली’ टाइलटल नाम से इस मैसेज में लिखा है, “हम बहुत दुख और बहुत भारी मन से लेजेंडरी और आइकन फैटमैन स्कूप की मौत की जानकारी दे रहे हैं. बीती रात, दुनिया ने एक पवित्र आत्मा को खो दिया. वह स्टेज और लाइफ में एक उजाला था.”

फैटमैन स्कूप ने लोगों को किया इंस्पायर

मैसेज में आगे लिखा, “फैटमैन स्कूप सिर्फ वर्ल्डक्लास परफॉर्मर नहीं थे. वह एक पिता, एक भाई, अंकल और एक दोस्त थे. उन्होंने हमें खुशियां, हंसी, मजबूती और साहस दिया और लगातार सपोर्ट किया. दुनिया उन्हें एक बेहतरीन आवाज के रूप में जानती थी. उनके म्यूजिक ने हमें नाचने और पॉजिटिविटी के साथ लाइफ को खुल कर जीने के लिए इंस्पायर किया.”