जीवा हत्याकांड के दौरान घायल डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी की सेहत में तेजी से सुधार

KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती जीवा हत्याकांड के दौरान घायल डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। पीडियाट्रिक आईसीयू में बच्ची का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। ऑपरेशन के बाद अब लक्ष्मी को सांस लेने में आसानी होने पर डॉक्टर ऑक्सीजन सपोर्ट को धीरे-धीरे कम रहे हैं। साथ ही घायल सिपाही की सतह भी पहले से बेहतर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ट्रॉमा जाकर घायल बच्ची समेत सिपाही की सेहत का हाल लिया था। ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी का कहना है कि बच्ची की तबीयत पहले से बेहतर है। हालांकि भर्ती के वक्त घायल बच्ची की हालत गंभीर थी। ऑपरेशन कर पसलियों और फेफड़े के बीच में फंसी गोली निकालने के बाद से लगातार उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ दिन बच्ची को ICU में रखा जाएगा। डॉक्टरों की टीम बच्ची व सिपाही की लगातार निगरानी कर रही है।