एक बार फिर से कोविड (COVID 19) का काल बढ़ता दिख रहा है। कोविड तेजी से पैर पसार रहा है और बॉलीवुड में भी इसका असर दिख रहा है। एक ओर जहां कोविड संक्रमण बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर सेलेब्स कोरोना को मात देते भी दिख रहे हैं। मंगलवार को सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई, तो इसके साथ ही साथ रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) के बेटे और अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने कोरोना को मात दी।
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वह घर पर क्वारंटीन हैं। टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में अभिनय करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, ‘जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, लक्षण हल्के हैं। मैं घर पर क्वारंटीन हूं। पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आने वालों से जांच कराने का अनुरोध करती हूं। धन्यवाद।’
टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं। बिजलानी ने 24 दिसंबर को संक्रमित होने की जानकारी दी थी और बताया था कि वह घर पर ही क्वारंटीन रहे हैं। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप साझा की जिसमें वह अपनी कार में बैठे ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, ” जब आप संक्रमण मुक्त पाए जाएं, तभी पार्टी शुरू। अब आप सिर्फ अपनी कार में ही पार्टी कर सकते हैं।”अभिनेता रणवीर शौरी ने मंगलवार को कहा कि उनके बेटे हारून की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हारून करीब एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। शौरी ने अपने 10 वर्षीय बेटे हारून के बारे में यह जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। रणवीर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मेरे बेटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट लगभग एक सप्ताह बाद निगेटिव आई है। यह एक कठिन समय रहा, लेकिन अंत में हम इससे मुक्त हो गए। सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’ याद दिला दें कि 28 दिसंबर को, शौरी ने कहा था कि हारून नियमित आरटी-पीसीआर जांच के दौरान संक्रमित पाए गए क्योंकि वे गोवा से वापस मुंबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे।
बता दें कि मुंबई में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जॉन अब्राहम, मृणाल ठाकुर, दृष्टि धामी, नोरा फतेही, निर्माता एकता कपूर और अभिनेता प्रेम चोपड़ा समेत बॉलीवुड की कई हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 8082 मामले सामने आए थे और महामारी का यह दैनिक आंकड़ा 18 अप्रैल 2021 के बाद सर्वाधिक था।