स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ का जिस तरह प्रदर्शन सिनेमाघरों में है उससे सभी हैरान हैं। समीक्षकों के अच्छे रिव्यूज के बाद भी यह कमाल नहीं कर पाई। इसका अंदाजा तब ही लगाया जाने लगा था जब क्रिसमस वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक रहा था जबकि इससे उम्मीदें कहीं ज्यादा थीं। ’83’ के साथ ही इस वक्त सिनेमाघरों में हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और साउथ की फिल्म ‘पुष्पा’ लगी हुई है, जो अपनी धुआधांर रफ्तार बरकरार रखे हुए है।
’83’ का कलेक्शन पहले दिन से ही छोटे शहरों की अपेक्षा मेट्रो शहरों में अच्छा रहा है। खासकर दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बंगलुरू में फिल्म का कलेक्शन जोरदार था। ऐसे में इसकी मुश्किलें और तब बढ़ गईं जब कोरोना की वजह से दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया। फिल्म ने बुधवार को 5.67 करोड़ का बिजनेस किया था। 6 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 66.66 करोड़ था। गुरुवार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 5.43 करोड़ की कमाई की है। 7 दिन में फिल्म ने 72 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा कि ‘समीक्षकों के अच्छे रिव्यूज बॉक्स ऑफिस नंबर्स नहीं जुटा सकी। 3 मेट्रो शहरों को छोड़कर लोग फिल्म देखने नहीं आए, इस वजह से गिरावट देखी जा रही है। फिल्म लोगों को छू नहीं पाई। हम कोरोना वायरस को क्यों दोष दे रहे हैं? क्या यह उन लोगों के लिए नहीं है जो ‘स्पाइडर-मैन’ और ‘पुष्पा’ देखने के लिए आ रहे हैं।’
फिल्म की कहानी 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित हैं। फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी का किरदार कर रही हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, सलीम साकिब सहित अन्य कलाकार हैं। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।