रणजी ट्रॉफी में लंबे समय बात टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा अच्छा नहीं रहा था. इनके अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल भी अपनी टीम की तरफ से रणजी में उतर सकते हैं.
रोहित शर्मा 2015 के बाद एक बार फिर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं. भारतीय कप्तान जम्मू और कश्मीर और फिर मेघालय के खिलाफ आखिरी दो मैचों में खेल सकते हैं.विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों को दिल्ली की टीम में आखिरी दो रणजी मैचों के लिए शामिल किया गया है, जिसमें पंत को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. यह जोड़ी सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ आखिरी दो मैच खेलेगी.
स्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले केएल राहुल अगर कर्नाटक के लिए खेलते हैं, तो वे आखिरी दो रणजी मैचों में पंजाब और हरियाणा का सामना करेंगे.विंद्र जडेजा के लिए आखिरी दो रणजी मैच घरेलू क्रिकेट में अपनी ताकत दिखाने का मौका देंगे. यह ऑलराउंडर पहले मैच में दिल्ली और फिर असम के खिलाफ खेलेगा.मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. यह तेज गेंदबाज आखिरी दो मैचों में हैदराबाद के लिए खेल सकता है. अगर सिराज रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं, तो वे हिमाचल प्रदेश और विदर्भ के खिलाफ आखिरी दो मैचों में उतरेंगे.
शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी के आखिरी दो ग्रुप मैचों में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारतीय बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे फॉर्म में वापसी की उम्मीद करेंगे. गिल की पंजाब टीम का मुकाबला कर्नाटक और बंगाल से होगा.