लखनऊ में काकोरी ट्रेन एक्शन का आयोजन किया गया। “खुशनसीब हैं वो लोग जो वतन के काम आते हैं। वतन के लिए मर मिट कर वो अमर हो जाते हैं”। इन्हीं लाइनों से शुरू हुआ लखनऊ की संगीत नाट्य एकेडमी में रंग–ए–आजादी कार्यक्रम हुआ। इस दौरान राज्य ललित कला एकेडमी के पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र मिश्रा चीफ गेस्ट रहे।
देशभक्ति पर आधारित इस कार्यक्रम के पहले दिन डांस ड्रामा का मंचन हुआ। इसमें कलाकारों ने डांस के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन प्रस्तुत किया। ककोरी ट्रेन एक्शन ने युवाओं को देश के लिए मर मिटने के लिए प्रेरित किया था। साथ ही क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ने की भावना भी जगाई थी। निर्देशक जूही कुमारी ने ये प्रस्तुति देश के वीर सपूतों को समर्पित की। डांस ड्रामा ने क्रन्तिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस ने हॉल को देशभक्ति के जोश से भर दिया।