सोशल मीडिया में रणदीप हुड्डा के सेक्सिस्ट जोक का गर्माया मुद्दा

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में रणदीप हुड्डा के सेक्सिस्ट जोक का मुद्दा गर्माया हुआ है, जिसमें उन्होंने मायावती नाम का ज़िक्र किया था, जिसके चलते ट्विटर पर उन्हें गिरफ़्तार करने की मांग को लेकर भी हैशटैग ट्रेंड हुए। इस मामले में एक यूज़र ने बॉलीवुड की मुखर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया तो ऋचा ने इसका जवाब देते हुए जोक को घटिया बताया। साथ ही कहा कि पुरुष साथियों की ग़ल्तियों के लिए उनकी महिला साथियों को ही माफ़ी मांगने के लिए क्यों कहा जाता है।
रणदीप मामले में एक यूज़र ने ऋचा चड्ढा, कोंकणा सेन शर्मा, तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को टैग करते हुए ट्वीट किया- ये नारीवादी एक्ट्रेसेज़ अब कहां हैं? क्या अब वो रणदीप हुड्डा के ख़िलाफ़ बोलेंगी या अपने भाई के लिए खड़े होकर तालियां बजाएंगी। हम देख रहे हैं। इस पर ऋचा ने जवाब दिया- यह घिनौना जोक है। घटिया, बेमज़ा और सेक्सिस्ट भी। ऋचा ने आगे लिखा- हां, यह जातिसूचक भी है। साथ ही कृपया यह भी बताएं कि आप पुरुष साथियों के लिए हमेशा महिलाओं से ही माफ़ी मांगने के लिए क्यों कहते रहते हैं, जबकि ख़ुद मठाधीशों की तरह सेक्सिज़्म की बात कर रहे हैं।
बता दें, ऋचा चड्ढा ने रणदीप हुड्डा के साथ मैं और चार्ल्स में काम किया था। यहां एक और उल्लेखनीय तथ्य है कि ऋचा इसी साल रिलीज़ हुई फ़िल्म मैडम चीफ़ मिनिस्टर में लीड रोल में नज़र आयी थीं, जिसमें वो जातिवाद से लड़ते हुए नज़र आयी थीं। इस किरदार में ऋचा के तेवरों की ख़ूब तारीफ़ हुई थी

रणदीप का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जो कुछ साल पुराना है। यह किसी कार्यक्रम का है, जिसमें रणदीप एक वयस्क जोक सुनाते हैं, जिसमें मायावती शब्द का इस्तेमाल होता है। जोक के अंतिम शब्दों पर लोगों को कड़ी आपत्ति है और इस पर काफ़ी बवाल हो रहा है। बता दें, रणदीप की ओर से इसको लेकर अभी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। रणदीप हाल ही में ज़ीप्लेक्स पर रिलीज़ हुई सलमान ख़ान की फ़िल्म राधे में मुख्य किरदार में नज़र आये थे।