रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ है। इस हिस्टॉरिकल बायोग्राफिकल फिल्म में रणदीप भारत के क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नजर आएंगे।
इस फिल्म के लिए रणदीप ने एक बार फिर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। एक्टर ने इसके लिए 18 किलो वजन घटाया है। अब हाल ही में रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शर्टलेस फोटो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस उनकी डेडिकेशन जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा- ‘काला पाली’। इससे यह साफ है कि एक्टर ने यह ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म के उन सीन्स के लिए किया है जब वीर सावरकर को सेल्यूलर जेल में कैद करके रखा गया था।
तस्वीर में रणदीप हद से ज्यादा दुबले नजर आ रहे हैं। फोटो देखकर फैंस ने रणदीप की तुलना हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल से कर दी है। क्रिश्चियन ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘द मशीनिस्ट’ के लिए हैवी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था।
इसके अलावा कई फैंस ने रणदीप की डेडिकेशन की भी तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, ‘जरा डेडिकेशन तो देखो..कमाल है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘आपने सरबजीत के लिए भी ऐसा ही किया था। आपके लिए बहुत सम्मान है।’ एक शख्स ने कमेंट किया, ‘कैरेक्टर में जान डालना कोई इनसे सीखे।’
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरबजीत’ के लिए भी 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था। तब एक इंटरव्यू में रणदीप ने अपने वेट लॉस पर बात की थी। उन्होंने कहा- मैं इस तरह के वेट गेन और वेट लॉस सिर्फ इसी वजह से कर पाता हूं क्योंकि मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं।
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को थिएटर्स में हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इससे रणदीप बतौर डायरेक्ट भी डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी खुद लिखी है। फिल्म में उनके अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल समेत कई कलाकार नजर आएंगे।