रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द अब मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं.
रणबीर को बच्चों से कितना प्यार है, ये हम सोशल मीडिया पर देखते हैं. कभी एयरपोर्ट पर बच्चों को पुचकारना तो कभी अपनी भांजी समारा के साथ मस्ती और लाड़ जताना, अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं, जिसको उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं. हाल ही में पापा बनने से पहले उन्होंने बच्चों के साथ अपनी बॉन्डिंग (Ranbir Kapoor on bonding with kids) को लेकर बात की.रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पापा बनने की खबर बाद से काफी खुश हैं. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि बच्चों के साथउनकी बॉन्डिंग कैसी है. रणबीर ने बताया कि कैसे उनके कजिन अरमान जैन और आदर जैन बड़े होने के दौरान उनकी ‘पूंछ’ की तरह उनके पीछे लगे रहते थे. इस दौरान उन्होंने बहन रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी यानी भांजी समारा के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में भी बात की. रणबीर ने खुलासा किया वह सिर्फ अंकल कहलाना नहीं चाहते हैं. वह अपने नाम के पहले ‘आरके’ कहलाना पसंद करते हैं.
हाल ही में रणबीर कपूर ने Mashable India के साथ बात की. इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि बच्चों के साथ वह कितने अच्छे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं जो हूं मैं उसी में विश्वास करना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि मैं अच्छा हूं या नहीं, लेकिन जब मेरे दो छोटे कजिन अरमान, आदर पैदा हुए और बड़े हो रहे थे, तो वे मेरी ‘पूंछ’ की तरह थे. मैं जहां भी गया, उन्होंने मेरा पीछा किया और उन्होंने वास्तव में मेरी पूजा की. इसलिए मुझे लगता है कि मैं उनके लिए अच्छा था.
अपनी भांजी के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी उन्होंने इस दौरान बात की. रणबीर कपूर ने कहा कि मेरी भांजी समारा जो अब 11 साल की है और थोड़ी सी शर्मीली है, वो अभी दिल्ली रहती है. वह जब बड़ी हो रही थी तो हम काफी क्लोज थे, लेकिन अब वह उस उम्र में है, जहां लड़के थोड़े….लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं बच्चों के करीब हूं.
रणबीर ने आगे कहा कि मैं कूल अंकल हूं, लेकिन मुझे अंकल कहलाना पसंद नहीं है. मैं समारा को भी ‘कॉल मी आरके’ कहता हूं क्योंकि मैं अंकल का टैग नहीं चाहता. आरके ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि लोग सोचें कि मैं बूढ़ा हूं इसलिए मैं कहता हूं बस मुझे आरके कहकर बुलाओ.