बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आम से लेकर खास तक, कई लोग कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। कोरोना वायरस बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। अब फिल्म रेस 3 के निर्माता रमेश तौरानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी रमेश तौरानी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही यह भी बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। रमेश तौरानी ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह घर में क्वारंटीन है और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। रमेश तौरानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने के बारे में बताया है। रमेश तौरानी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं जांच में कोविड संक्रमित पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है। मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं। अगर आपने मुझसे पिछले 2 हफ्तों में मुलाकात की हो तो कृपया जांच करवाएं। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!’
सोशल मीडिया पर रमेश तौरानी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि रमेश तौरानी के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सितारे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को अभिनेता आमिर खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।