राजपाल यादव का वो किरदार जिसे देखकर आपको उनसे नफरत हो जाएगी

आज राजपाल यादव का 53वां बर्थडे है. राजपाल ने यूं तो अपने करियर में ज्यादातर कॉमिक केरेक्टर्स निभाए हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कॉमेडी किंग ने कई शानदार सीरियस केरेक्टर भी अदा किया है. एक फिल्म में उन्होंने ऐसा किरदार भी निभाया था जिसको फिल्म में देखने के बाद आपको उस किरदार से नफरत हो जाएगी.

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव को उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. राजपाल एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने ये बात साबित कर दी है कि एक एक्टर होने के लिए आपको केवल काबिलियत की जरूरत होती है. उनको उनके बेहतरीन किरदारों के लिए कई अवॉर्ड भी मिले हैं. राजपाल उन चुनिंदा एक्टर्स में आते हैं जिनके चेहरे को देखते ही रोता हुआ इंसान भी हंसना शुरू कर देता है.

आज राजपाल यादव का 53वां बर्थडे है. राजपाल ने यूं तो अपने करियर में ज्यादातर कॉमिक केरेक्टर्स निभाए हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कॉमेडी किंग ने कई शानदार सीरियस केरेक्टर भी अदा किया है. ना सिर्फ सीरियस बल्कि उन्होंने एक फिल्म में ऐसा किरदार भी निभाया था जिसको फिल्म में देखने के बाद आपको उनसे नफरत हो जाएगी.

विलेन का निभाया था रोल

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘अपूर्वा’. ये फिल्म साल 2023 में आई थी. फिल्म में लीड रोल अदा किया था एक्ट्रेस तारा सुतारिया और अभिषेक बैनर्जी ने. इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव भी अहम रोल में थे. वो और अभिषेक बैनर्जी फिल्म में विलेन के रूप में थे. फिल्म को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था और राजपाल के किरदार की खूब तारीफ भी हुई थी.

सिहरन पैदा कर देगा ये सीन

इस फिल्म में एक सीन है जहां राजपाल बस ड्राइवर को जान से मारते हैं. वो जिस तरीके से बस ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या करते हैं… उसको देखने भर से ही आपके शरीर में सिहरन पैदा हो जाएगा. फिल्म की कहानी एक लड़की अपूर्वा के इर्द-गिर्द घूमती है. अपूर्वा की मंगनी हो चुकी है और वो अपने मंगेतर को सरप्राइज करने के लिए एक प्राइवेट बस से आगरा जा रही है. रास्ते में कुछ लुटेरों-हत्यारों का गैंग बस रोकता है और बस ड्राइवर को मारकर बस लूटता है. इसी बीच गैंग के एक मैंम्बर की नजर अपूर्वा पर पड़ती है. वो उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाते हैं.

इसके बाद कैसे अपूर्वा इन लोगों से बचती है… बच पाती है या नहीं ये फिल्म की कहानी है. इस रोल के बारे में बात करते हुए एक पुराने इंटरव्यू में राजपाल यादव ने बताया था-‘जब निखिल सर ने मुझे पहली बार कॉल किया तो मुझे लगा कि ये भी एक कॉमिक रोल है. मैंने अपने निर्देशक से पूछा कि क्या वो मेरे नेगेटिव रोल निभाने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने बस इतना कहा, हां! आपको बस मुस्कुराने की ज़रूरत नहीं है’. फिल्म में राजपाल का ये किरदार यादगार है. बाकी तारा सुतारिया और अभिषेक बैनर्जी का काम भी शानदार था.