लखनऊ को Flyover का तोहफा देने आ रहे राजनाथ सिंह, जानें एक नजर में फ्लाईओवर के बारे में कुछ खास बाते

शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाले फ्लाईओवर, सुलतानपुर रेल सेक्शन पर बने नगराम रेलवे ओवर ब्रिज और राजाजीपुरम में आरओबी से रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल की तरफ बना क्लोवर लीफ गुरुवार दोपहर 4:30 बजे ट्रैफिक के लिए खुल जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ और सांसद राजनाथ सिंह इन पुलों का लोकार्पण करेंगे. आइए जानते हैं कि इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद इस इलाके का सफर कितना आसान हो जाएगा.

नए फ्लाईओवर की खास बातें
शहीद पथ से अमौसी एयरपोर्ट के जोड़ने वाला फ्लाईओवर करीब-करीब दो किलोमीटर लंबा है. इस फ्लाईओवर के निर्माण में लगभग 134 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं. फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद एयरपोर्ट पर पहुंचना आसान हो जाएगा. शहीद रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना रहता है. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से शहीद पथ और कानपुर रोड पर ट्रैफिक लोड भी खासा कम होगा। फैजाबाद रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए ज्यादातर लोग शहीद पथ का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही गोमती नगर से लोग शहीद पथ से ही एयरपोर्ट और कानपुर रोड पर आते जाते हैं.

एक नजर में फ्लाईओवर की जानकारी
लागत फ्लाईओवर की लागत-134 करोड़
लंबाई करीब-2 किमी
फ्लाईओवर का काम शुरू-2018
50 हजार लोगों को राहत

बता दें कि शहीद पथ से एयरपोर्ट के बीच सेतु निगम ने साल 2018 में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरु किया था. लेकिन भूमि अधिग्रहण ने होने से निर्माण कार्य अटक गया था. जिसके चलते वाहन चालकों को कानपुर रोड पर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता था.लेकिन अब इस दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन हो जाने से लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पूरा शेड्यूल
लखनऊ से सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर 09 फरवरी को सायं 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 4:30 बजे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पथ को एयरपोर्ट से जुड़ने वाले एलिवेटेड फ्लाईओवर, नगराम रेलवे फ्लाईओवर और राजाजीपुरम क्लेवेरलीफ का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम के उपरांत सांय 5:15 बजे 5 ए कालिदास मार्ग दिलकुशा आवास के लिए रवाना होंगे. 10 फरवरी को सुबह 9:20 पर वृंदावन कॉलोनी जाएंगे और 10:00 से वाल्मीकि मेन हॉल में ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत कालिदास मार्ग आवास वापस जाएंगे. शाम 4:30 बजे व्यास हैंगर-1 वृंदावन कॉलोनी में आयोजित ” एडवांटेज उत्तर प्रदेश-डिफेंस कॉरिडोर ” विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता करेंगे. सेमिनार के उपरांत 6:05 पर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 6:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.