राजकुमार राव बोले- ‘छोटे शहरों के किरदारों से कहीं न कहीं एक जुड़ाव है, साझा किया अपना अनुभव

राजकुमार राव इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बीच अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि फिल्मों में वे जो किरदार निभाते हैं, चाहे वह आम आदमी हो या छोटे शहर का कोई व्यक्ति, वह उनके लिए स्वाभाविक हैं, क्योंकि उन्होंने वह जीवन जिया है। राजकुमार राव ने अपने 15 साल के करियर में ‘काई पो चे’, ‘सिटीलाइट्स’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों में छोटे शहर और आम लोगों के किरदारों निभाया है। अभिनेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने यह जीवन जिया है, मैंने इस तरह के किरदारों को करीब से देखा है। चूंकि मैंने वह जीवन जिया है, इसलिए इन किरदारों से कहीं न कहीं एक जुड़ाव है।’
राजकुमार राव और वामिका गब्बी ‘भूल चूक माफ’ में एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव रंजन की भूमिका में हैं, जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली (वामिका गब्बी) के साथ शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिल्म को लेकर राजकुमार राव ने कहा, ‘कॉमेडी कला का एक बहुत ही खास रूप है। यह आसान नहीं है, लेकिन करण का शुक्रिया, उन्होंने इतनी अच्छी कहानी लिखी। निर्माता दिनेश विजान का शुक्रिया, उन्होंने इसे इतने अच्छे तरीके से पेश किया और अब यह पूरी तरह से आपकी है।’

Leave a Comment