हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब उनके छोटे भाई राजीव कपूर की आखिरी फिल्म तुलसीदास जूनियर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। राजीव कपूर देहांत 9 फरवरी 2021 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था। तुलसीदास जूनियर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण लगान जैसी फिल्म का निर्देशन करने वाले आशुतोष गोवारिकर ने किया है, जबकि निर्देशन मृदुल का है।
तुलसीदास जूनियर की कहानी में स्नूकर को एक्सप्लोर किया गया है। फिल्म में स्नूकर के साथ खेल के प्रति जुनून और रिश्तों की गर्माहट को पिरोया गया है। फिल्म की कहानी 1994 के कोलकाता में स्थापित है। राजीव कपूर पूर्व स्नूकर चैम्पियन के किरदार में हैं, जो एक अहम मैच हारने के बाद टूट जाता है। पिता के खोए हुए रुतबे को वापस लाने की जिम्मेदारी नन्हा बेटा अपने कंधों पर लेता है, जिसमें उसकी मदद संजय दत्त का किरदार मोहम्मद सलाम करता है। बेटे का किरदार बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव ने निभाया है।
तुलसीदास जूनियर राजीव कपूर की अभिनय में कमबैक फिल्म थी। नब्बे के दौर में राजीव ने फिल्मों में ही एक्टिंग करना छोड़ दिया था। बतौर निर्माता उनकी आखिरी फिल्म 1999 में आयी आ अब लौट चलें थीं, जिसे ऋषि कपूर ने निर्देशित किया था। एक निर्देशक के तौर पर यह ऋषि की पहली और आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल्स में थे। अभिनेता के तौर पर राजीव कपूर के करियर की सबसे यादगार फिल्म राम तेरी गंगा मैली है।
तुलसीदास जूनियर को पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी की गयी थी, मगर अब इसे ओटीटी पर उतारा जा रहा है। आशुतोष के साथ फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और सुनीता गोवारिकर ने किया है। फिल्म 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है।