साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने सभी अटकलों को खारिज करते बिल्कुल साफ कर दिया है कि वह राजनीति में एंट्री नहीं लेंगे. लेकिन उनके फैंस लगातार उनपर राजनीति में शामिल होने का दबाव बना रहे हैं. इसके लिए कई जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.
इन सब को देखते हुए रजनीकांत ने अपने फैंस से अपील की है कि वह इस तरह का कोई भी कार्यक्रम कर उनपर दबाव न बनाएं. रजनीकांत ने ट्विटर पर कहा कि वह राजनीति में एंट्री लेंग. ऐसे में कोई भी अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित कर उन पर दबाव न बनाएं.
बता दें, रजनीकांत का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब रविवार को कुछ लोगों ने रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) के निष्कासित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया था. रजनीकांत के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर एक्टर से अपने फैसले पर फिर से विचार के लिए वल्लूवर कोट्टम में कार्यक्रम के आयोजन और उसमें अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान किया था.