राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात बेहद चिंताजनक और खतरनाक हैं, लेकिन श्रमिकों सहित लोगों को इससे आतंकित होने की जरूरत नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालत की समीक्षा के बाद ही पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है। रविवार रात से नया दिशानिर्देश लागू हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि और उससे मौत के कारण यह फैसला लिया गया है।