महाभारत पर फिल्म बनाने में हैं बिजी राजामौली , RRR 2 में दिखेंगे राम चरण, जूनियर एनटीआर

ब्लॉकबस्टर पैन-इंडिया फिल्म RRR की सीक्वल RRR 2 पर काम शुरू हो चुका है। हाल ही में फिल्म RRR के स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने RRR के अपकमिंग सीक्वल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म का काम पाइपलाइन में है। RRR 2 में इस बार भी राम चरण और जूनियर NTR लीड रोल में नजर आएंगे।
स्क्रीनराइटर विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी बताया कि एसएस राजामौली फिल्म के सीक्वल के डायरेक्टर नहीं होंगे। हालांकि, राजामौली अब भी प्रोजेक्ट के साथ सुपरवाइजर रोल में जुड़े रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के सीक्वल की कहानी पहली फिल्म से सीधे तौर पर नहीं जुड़ी रहेगी। लेकिन, फिल्म की स्टोरीलाइन इस बार भी ब्रिटिश राज और भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हो सकती है।
तेलुगु टीवी चैनल से बात करते हुए विजयेंद्र प्रसाद ने ये भी बताया कि राजामौली और महेश बाबू मिलकर एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वहीं, राजामौली महाभारत पर भी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट्स के पूरे हो जाने के बाद ही RRR 2 की शूटिंग शुरू होगी। टीवी चैनल से बात करते हुए विजयेंद्र प्रसाद ने बताया- हम RRR के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में भी हम राम चरण और जूनियर NTR दोनों को कास्ट करेंगे। ये फिल्म हॉलीवुड स्टैंडर्ड की होगी।राम चरण और जूनियर NTR के अलावा फिल्म RRR में अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट ने भी काम किया था। फिल्म पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड करीब 1300 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म के पॉपुलर डांस नंबर नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था।
हाल ही में डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इवेंट के दौरान बताया कि अगर वो कभी महाभारत पर फिल्म बनाते हैं तो वो फिल्म कैसी होगी।राजामौली ने अपनी बहन के पति डॉक्टर एवी गुरुवा रेड्डी से बात करते हुए बताया कि अगर वो कभी महाभारत पर फिल्म बनाने पर आ गए तो वो 10 अलग-अलग पार्ट में पूरी महाभारत को फिल्माना चाहेंगे।