राज कपूर ने शुरू किया था लंबी फिल्मों का ट्रेंड, रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। तीन दिन में इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 356 करोड़ के पार पहुंच गया है। खास बात ये है कि फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है और इसका रनिंग टाइम 3 घंटे 21 मिनट है। इसके बावजूद फिल्म बंपर कमाई कर रही है।
कई रिपोर्ट्स में फिल्म की लंबाई पर मेकर्स की आलोचना हुई है लेकिन इस बारे में जब हमने ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल से बात की तो उन्होंने फिल्म के 3.21 मिनट के रनटाइम को सही ठहराते हुए कहा, चंद लोग फिल्म के बारे में क्या सोचते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता है। रियलटी ये है कि लोगों को फिल्म की लंबाई से कोई प्रॉब्लम नहीं है और इसे एंजॉय कर रहे हैं।
वैसे, हिंदी सिनेमा का इतिहास देखा जाए तो लंबी फिल्मों का ट्रेंड 1964 में राजकपूर ने शुरू किया था। उनकी फिल्म संगम में लंबी होने की वजह से दो इंटरवल भी थे। ये भी दिलचस्प बात है कि लंबी फिल्में बॉक्सऑफिस पर सफल रही हैं। कौन सी थीं ये फिल्में और क्या ‘एनिमल’ के बाद फिर से फिल्ममेकर्स बनाने लगेंगे ज्यादा रनटाइम वाली फिल्में? चलिए जानते हैं।
एनिमल की सक्सेस के बाद बॉलीवुड में लंबी फिल्मों का ट्रेंड शुरू नहीं होगा। 99% फिल्ममेकर्स अभी भी दो से ढाई घंटे की फिल्म पर ही फोकस करेंगे।जब मेकर्स के अंदर कंविक्शन होगा कि फिल्म लंबी बन सकती है, कहानी में गुंजाइश है तो ही वो इसे लंबा बनाएंगे, अन्यथा नहीं।
वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट रोहित जायसवाल कहते हैं, हां, क्यों नहीं। एनिमल की सक्सेस के बाद बिल्कुल संभव हो सकता है कि फिल्मों को लंबा बनाने का ट्रेंड शुरू हो जाए। लेकिन इसमें एक बड़ी बात ये देखनी होगी कि किसी भी फिल्म की लेंथ अगर दो-ढाई घंटे से ऊपर जा रही है तो उस फिल्म को बहुत एंगेजिंग होना पड़ेगा ताकि लोग फिल्म देखने के लिए अपनी सीट से चिपके रहें। ये तभी हो सकता है जब डायरेक्टर बहुत ही जबरदस्त निर्देशन करे। अगर थोड़ा भी कमजोर डायरेक्टर रहा तो फिल्म की लंबाई को उसकी स्ट्रेंथ की जगह उसकी वीकनेस बना देगा।
‘एनिमल’ से पहले कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिनका रनिंग टाइम दो-ढाई घंटे के मुकाबले तीन, साढ़े तीन घंटे या चार से पांच घंटे तक रही है। खास बात ये है कि ज्यादातर लंबी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल भी रही हैं।
बॉलीवुड में लंबी फिल्मों का ट्रेंड राजकपूर लेकर आए थे। 1964 में आई फिल्म संगम में राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंतीमाला नजर आए थे जिसका रनटाइम 3 घंटे 58 मिनट था। ये पहली फिल्म थी जिसमें दो इंटरवल रखे गए थे। ये अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म थी। 26 जून 1964 को बंबई में अप्सरा सिनेमा में ‘संगम’ का प्रीमियर से हुआ था।
दो इंटरवल होने से इस फिल्म के सिर्फ तीन शो चलते थे, लेकिन इस दौरान भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरू हो गया, जिसके कारण बंबई में ब्लैक आउट होने लगा और संगम केवल दो शो में दिखाई जाने लगी। इसके बावजूद संगम की सफलता कुछ ऐसी रही कि ये फिल्म साठ के दशक में ‘मुगल-ए-आज़म’ के बाद सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बन गई। फिल्म ने 8.80 करोड़ का कलेक्शन किया था।
6 साल में तैयार हुई फिल्म मेरा नाम जोकर राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट था। फिल्म बनाने के लिए राज कपूर ने पत्नी कृष्णा के सारे गहने गिरवी रख दिए और भारी कर्ज लिया था। 4 घंटे में बनी ये फिल्म भारत की सबसे लंबी फिल्मों में से एक थी, जिसमें दो इंटरवल रखे गए थे। फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप रही कि राज कपूर भारी कर्ज में डूब गए। नुकसान से उबरने के लिए राज कपूर को बॉबी फिल्म बनानी पड़ी थी। जब बड़े एक्टर को लेने के लिए पैसे नहीं थे, तो उन्होंने बेटे ऋषि कपूर को कास्ट किया।
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की 1975 में आई आइकॉनिक फिल्म ‘शोले’ भी बॉलीवुड की लंबी फिल्मों में शामिल है। 3 घंटे 20 मिनट की फिल्म को सिनेमाघरों में आते-आते करीब तीन साल का वक्त लगा था। दरअसल, रमेश सिप्पी फिल्म के कुछ सीन्स को इम्प्रोवाइज करवाने के लिए इन्हें बार-बार शूट करवाते थे जिससे इसकी मेकिंग में टाइम लग गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म का बजट 1 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ हो गया था।
किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी। हुआ भी ऐसा ही शुरुआत के कुछ दिनों तक फिल्म की कमाई निराशाजनक थी। मगर धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी से फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए। फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की। 20 साल तक इसकी कमाई का रिकॉर्ड कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई।
5 अगस्त 1994 को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘हम आपके हैं कौन’ 1982 में आई फिल्म ‘नदिया के पार’ की रीमेक थी। उस दौर में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, रेणुका शहाणे और आलोकनाथ ने अहम किरदार निभाए थे। फिल्म के सॉन्ग्स आज भी शादी फंक्शन्स और वेडिंग एल्बम में खूब सुनने को मिल जाते हैं। इस फिल्म की लंबाई 3 घंटे 26 मिनट थी।
2001 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर ‘लगान’ 3 घंटे 44 मिनट लंबी थी। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसने इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी नाम कमाया था। 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 65 करोड़ का कलेक्शन किया था।
1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल की जंग हुई थी। मई से लेकर जुलाई तक चले युद्ध को’ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया। भारतीय सेना की जीत के बाद बॉलीवुड ने इस ऐतिहासिक लड़ाई पर फिल्में बनाईं। लेकिन सबसे ज्यादा महत्व जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी ‘LOC कारगिल’ को मिला। दिसंबर 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉलीवुड की तीसरी सबसे लंबी फिल्म थी। इसकी कुल अवधि 4 घंटे 10 मिनट थी।
शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, जुगल हंसराज, उदय चोपड़ा, जिम्मी शेरगिल, शमिता शेट्टी, किम शर्मा, प्रीति झांगियानी स्टारर फिल्म मोहब्बतें सुपरहिट साबित हुई थी। आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 13 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था, जिसने 90 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 36 मिनट था।ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म ‘जोधा अकबर’ 2008 में रिलीज हुई थी। इसे आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का रनटाइम 3।33 मिनट था। फिल्म का बजट 40 करोड़ और इसकी कमाई 77 करोड़ थी।
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’अब तक की सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म है। 5 घंटे 21 मिनट लंबी इस फिल्म को एक ही साथ शूट किया गया था। मेकर्स चाहते थे कि वो इतनी लंबी फिल्म को थिएटरों में रिलीज करें लेकिन ऐसा हो नहीं सका। दरअसल, फिल्म की लंबाई देखते हुए थिएटर मालिकों ने इसे दिखाने से मना कर दिया जिसके बाद मजबूरन मेकर्स फिल्म को दो पार्ट्स में बांटना पड़ा। पहला पार्ट जून, 2012 में जबकि सेकंड पार्ट दो महीने बाद अगस्त, 2012 में रिलीज किया गया था। फिल्म का बजट 18 करोड़ था और दोनों पार्ट्स की कमाई तकरीबन 50 करोड़ थी।