रायपुर:-किसान नेता राजू शर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार में विकास की गंगा बह रही है

रायपुर:-जिला पंचायत सभापति व किसान नेता राजू शर्मा के प्रयास से बलौदाबाजार विधानसभा में उनकी अनुशंसा पर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है हाल में ही करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य का गांव गांव में स्वीकृति हुई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में काफी खुशी का माहौल है गौरतलब है कि जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा क्षेत्र की समस्या सुनने और उसका निराकरण के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए वह काफी गंभीर है यही वजह है कि उनके प्रयास से क्षेत्र के गांव में विकास की गंगा बह रही है हाल में ही उनके प्रयास से 15 जिला विकास निधि विभिन्न मंत्रियों के माध्यम से वाह छत्तीसगढ़ शासन के अनेक मध्य करोड़ों रुपए की स्वीकृति हुई है लाखों रुपए के सोलर ड्रिंकिंग वाटर सिस्टम सौर ऊर्जा के माध्यम से बाजार गांव में रोशनी ग्राम सिनोधा में पानी टंकी ग्राम देवरी, ग्राम खपरी बंजारी, ग्राम कोटा में रंगमंच, ग्राम खपरी खुर्द में रंगमंच, ग्रामर मे चाम्पा में गली का कंक्रीटकरण , कई गावो में यात्री प्रतीक्षालय, सहयात्री प्रतीक्षालय,महिला भवन, ग्राम पंचायत भवन, पीडीएस भवन, गौठान, तलाब सौन्दर्यीकरण, धरसा मार्ग, अतिरिक्त शाला भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस, उप स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त कक्ष, शाला भवनों में अतिरिक्त भवन, धान खरीदी केंद्रों में चबूतरा निर्माण, पेयजल की समस्या के लिए नल जल योजना एवं पानी टंकी का निर्माण, गांव गरीब किसान की समस्या कुम्हारी जलाशय में जल क्षमता वृद्धि बढ़ाने क्या प्रयास सरोरा गौ सदन में गो अभ्यारण बनाने की मांग सड़कों का निर्माण तिल्दा खुड़मुड़ी रजिया कठिया या मार्ग व अंचल के सीमेंट संयंत्रो में वर्षो से लंबित जमीन मुआवजा देने की मांग, अंचल के शिक्षित बेरोजगारो को इन सयंत्रो में नौकरी देने की मांग लगातार करते आ रहे है