रायपुर :- 90 लाख रुपए की लागत से बनेगी पानी टंकी, जनपद अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य का भूमिपूजन

तिल्दा – नेवरा: ग्राम पंचायत बरतोरी में 90 लाख रूपये की लागत से बनने वाली पानी टंकी पूजा-अर्चना के बाद तिल्दा जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक एवं ग्राम के सरपंच पंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में ने निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।तिल्दा जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक ने कहा, इस गांव की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है। यहां पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिलेगी और हर घर मे साफ पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गांव में गोठान निर्माण कराया जा रहा है जिसमें कई जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है । गांव की महिला समूहों को इसमें रोजगार मिल रहा है। सरकार महिला समूहों को आगे बढ़ा रही है ताकि महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओम ठाकुर सरपंच पुष्पा सुमित ठाकुर पूर्व सरपंच मोहन ठाकुर इंद्रजीत ठाकुर गुलाब यदु शौरभ सिरमौर राहुल दिवाकर पंचगण ममता यादव-मीना बांधे-राहुल दिवाकर-हेमिन घृतलहरे-शांति यादव दुलारी बाई वर्मा उपसरपंच-मुकेश नेताम-कुमारी बाई नेताम विशेष सहयोगी मुकेश यादव, साहिल यादव, मूलचंद, यादव, ग्राम कोटवार सम्पूर्ण दास मानिकपुरी, साहेब दास मानिकपुरी,केजू राम यादव , बैसाखू राम वर्मा, पंचराम वर्मा, भुवन सिंह, भगवती प्रसाद बारले, राजा ठाकुर, मिंटू ठाकुर और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे

सौरभ सिंह यादव : संवाददाता द दस्तक 24