(सौरभ यादव) तिल्दा-नेवरा:- स्कुल में ताला लगा कर धरने में बैठे है छात्र छात्राये तीन पहले दे चुके है विधायक को आवेदन मोहरेंगा स्कूल का नाम बदलकर स्व.मंडलदास गिलहरे करने से से नाराज है ग्रामीण ग्रामीणों और स्कूल के छात्र छात्राये नहीं चाहते स्कुल का नाम बदलना ग्रामीण मुख्य सड़क को चक्काजाम कर आंदोलन पर अड़े ग्राम मोहरेंगा के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का छेत्रिय विधायक के लिए दिख रहा भारी आक्रोश दो अगस्त को खरोरा के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने विधायक अनिता शर्मा की मांग पर मोहरेंगा स्कूल का नाम बदलकर स्व.मंडलदास गिलहरे नाम की घोषणा से ग्रामीण आज नाराज होकर आंदोलन कर रहे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा के स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी चक्काजाम के आंदोलन पर समर्थन में बैठे है।वही ग्रामीण और स्कूल छात्रा का कहना है कि सीएम जब तल्क अपनी घोषणा वापस नहीं ले लेते हमारी मांग जब तक मानी जाती तब तक हम चक्काजाम कर आंदोलन करते रहेंगे। आंदोलन से मुख्य सड़क पर ट्रक हाइवा बड़ी गाड़ियों की जाम लग गई है जगह पर सभी दुकाने भी बंद कर दी गई है चक्काजाम आंदोलन के मौके पर भारी पुलिस बल प्रशासन मौजूद है वही किसी प्रकार से पुलिस प्रशासन ग्रामीणों को मनाने की प्रयास में जुटी हुई हैं।