तिल्दा नेवरा :- तिल्दा से 5 किमी दूर बिलाड़ी स्थित वेंकटरामा पोल्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में रायपुर से पहुंची आयकर टीम के छापा मारने की खबर है । आज की तारीख में कुल 150 एकड़ में वेंकटरामा पोल्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड का कारोबार फैला हुआ है तथा खालिस जमीन की ही कीमत 45 करोड़ बैठती है । वेंकटरामा पोल्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड की एशिया का 10 वां सबसे बड़ा पोल्ट्री फॉर्म बताया जाता है कि वेंकटरामा पोल्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद में दो दिन से छापे की कार्रवाई जारी है वहां से मिले इनपुट के आधार पर ही यहां भी छापा मारा गया । इस फर्म ने यहां में बड़ा निवेश किया है । खबर है कि छापे में बेलाड़ी के अलावा साजा और धमधा में भी जमीन संबंधी कागजात मिले है । छापे संबंधी जानकारी के लिए पोल्ट्री फार्म के मैनेजर हरेकृष्णा को फोन नंबर 9893655117 पर कई बार फोन किया गया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया । बेलाड़ी की दुरी राजधानी से 50 किमी तो खरोरा से 35 किमी दूर है । बताया जाता है कि फॉर्म में हर रोज 3 ट्रक अंडो का उत्पादन होता है और एक ट्रक अंडो की अनुमानित कीमत 4 लाख 80 हजार की दर से 3 ट्रक अंडो की कीमत 14 लाख 60 हजार रुपए बैठती है ।
फॉर्म के संचालक भाजपा के बडे़ नेता के भांजे
देर शाम तक फॉर्म के संचालक का नाम पता नहीं चल पाया था लेकिन बताया जाता है कि वे मूलतः हैदराबाद के रहने वाले पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी के भांजे है । पोल्ट्री फार्म के संचालक खुद भी आउथ मे किसी बडे़ राजनीतिक दल के कर्ताधर्ता है
जनचर्चा के मुताबिक छापा पड़ने की रोचक वजह सामने आ रही है ः- फॉर्म के संचालक की अंचल में दो छवि बनी हुई है पहली छवि के मुताबिक वे स्थानीय त्योहारों पर आसपास के गांवो के लोंगो को कपड़े व महिलाओं को साडियां आदि बांटते है । इससे गांव वाले उनकी खासी इज्जत करते है दुसरी तरफ स्थानीय नेताओं चंदा आदि नहीं देते न ही उनके किसी आयोजन में आर्थिक मदद करते है जिससे स्थानीय नेता उनसे नाराज रहते है ।चर्चा के मुताबिक ऐसे ही लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय को फॉर्म के आयकर चोरी के बारे में कुछ दस्तावेजी प्रमाण प्रेषित किए थे , जिसके बाद आयकर की टीम ने शिकायत सही मिलने पर छापेमारी की गई ।
स्थानीय पुरूषों को काम पर नहीं रखा जाता सरपंच ः- ग्राम बेलाड़ी के सरपंच श्रवण कुमार यदु ने बताया कि गांव के आस पास की करीब 100 लड़कियों को रैक में अंडा जमाने के काम में रख गया है जबकि पुरूष बाहर के रहने वाले है । स्थानीय पुरूषों को काम नहीं दिया जाता । बताया जाता है कि बाहर से लाकर काम पर रखे गए पुरूषों में ज्यादातर हैदराबाद के है जो प्रोफेशनल है