रायपुर:-जल जीवन मिशन कार्यक्रम में हर घर-नल जल योजना के तहत ग्राम हथबन्द पंचायत के सभी वार्डो की हर घर नल जल घर तक पहुचाया जा रहा है:- सरपंच विद्या वर्मा

तिल्दा नेवरा ः- हथबन्द पानी की प्रमुख समस्या का हो रहा निदान हथबन्द की जनता ने जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया पँचायत के समस्त जन प्रतिनिधि सरपंच के आदेसानुशार अपने अपने वार्ड में जा करके के पंचो द्वारा हर घर नल जल योजना पहुचे जयजा लिया गया हथबन्द गांव के सभी वार्डो में पानी की समस्या के समाधान में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। शासन की ओर से कार्यदाई संस्था को वर्ष 2024 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। योजना के तहत कार्य आरंभ कर दिया गया है। योजना का सबसे अधिक लाभ नदी के किनारे और भूमिगत जलस्तर के घटने की समस्या से जूझ रहे गांवों के ग्रामीणों को होगा। ग्रामीणों की समस्या का भी समाधान होगा। वहीं गांवों में गर्मी के दिनों में भूमिगत पानी का जलस्तर घट जाने के कारण लोग परेशान होते हैं। गर्मी में हैंडपंप पानी देना बंद कर देते हैं और तालाब व् कुओं का पानी भी सूखने लगता है। गांव की वाटर लेवल में कमी हो जाती है इससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी भटकना होता है। योजना के पूरा हो जाने से लोगों को गर्मी के दिनों में भी भरपूर पानी मिलने लगेगा जयजा लेने पहुचे मुख्य रूप से पँच मूलचन्द टण्डन, नरेंद अनन्त,खिलेन्द जांगड़े ,प्रकाश पाल व् ग्रामीण जन उपस्थित थे।