रायपुर :- तिल्दा नेवरा ग्राम खौना और देवगाओ में दो दिवसीय राजस्व शिविर

सौरभ यादव – तिल्दा -नेवरा :- दिनांक  23.5.2022 और 24.5.2022 को जिला रायपुर तहसील -खरोरा के ग्राम- खौना और ग्राम देवगाओं  में माननीय कलेक्टर द्वारा निर्देशित राजस्व शिविर लगाया गया जिसमें ग्रामीणो के राजस्व सम्बंधित प्रकरणो का निराकरण किया गया एवं दोनो गांव के लगभग 600 ग्रामीणो का आय एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाया गया एवं जाति प्रमाण पत्र हेतु फ़ॉर्म भरवा कर तहसील को प्रेषित किया गया, शिविर से लाभान्वित ग्रामीणो में हर्ष व्याप्त है एवं  ग्रामीणो ने शिविर के लिए आभार व्यक्त किया। राजस्व शिविर में तहसीलदार (खरोरा)  कृष्णा कुमार साहू , राजस्व निरीक्षक जनार्दन सिंह , पटवारी (खौना)  आदित्य शुक्ला उपस्थित हुए