रायपुर:- बहेसर में पंचायत सहित आंगनबाड़ी व स्कूल में लहराया तिरंगा

तिल्दा-नेवरा ;- बीते गुरुवार को बहेसर में धूमधाम गणतंत्र दिवस मनाया गया। व स्कूल सहित आंगनबाड़ी, व पंचायत में लहराया तिरंगा , जिसमे बच्चे दिखे उत्साहित इस अवसर पर वक्ताओं में गणतंत्र दिवस की बधाई दी और बताया गया कि 26 जनवरी को हमारा संविधान बनकर तैयार हुआ। देश का संविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था। वैसे तो 26 नवंबर को हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हो गया था, लेकिन इसे दो महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसलिए 26 जनवरी का खास महत्व है। लोगों ने बताया कि 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त है।इस अवसर पर ग्राम बहेसर के सरपंच किरन सोहन वर्मा, सचिव नीतूसिंहा,उपसरपंच ,नरेंद्र यादव, ग्राम प्रमुख फाल्गो वर्मा रवि वर्मा, मीडिया प्रभारी सौरभ यादव, व पंच भूषण, खिलेसवर, महेस, रामकमल, एवं नावयुक साथी और समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।