रायपुर:-रैता के पास ट्रेलर वाहन ने नया ई रिक्शा को मारी ठोकर, 2 घायल

तिल्दा-नेवरा:- के समीप रैता में आज सड़क दुर्घटना देखने को मिली जहाँ एक ट्रेलर वाहन ने ई रिक्शा को ठोकर मार दी।ग्राम पंचायत रैता में आए दिन इंड्रस्टीयल वालो की मनमानी के चलते हादसे हो रहे है, आज शाम फिर ग्राम पंचायत रैता में बिमला देवी इंटरफैकचर ( साइडिंग ) का ट्रेलर वाहन क्रमांक cg 04 JD 3330 जो कि जय महावीर टेडर्स मलौद साइडिंग से आयरन कोयला लोड कर भारी स्पीड से गांव में 2 मवेशी को ठोकर मारकर व किरना गांव के निवासी रेवा राम साहू उनके साथ में राकेश साहू जो कि तिल्दा के ग्राम किरना निवासी है अपने व्यसाय के लिए E रिक्सा खरीद कर शो रूम से वापस आ रहे थे। तभी ग्राम रैता में ट्रेलर चालक लापरवाही पूर्वक अपनी वाहन क्रमांक CG 04 JD 3330 को चलाते हुए 2 मवेशी को पहले ठोकर मारकर और न्यू E रिक्सा को ठोकर मरते हुए निकल गया। घटना में ई रिक्शा में सवार रेवा राम साहू और राकेश साहू को गम्भीर चोट आई है जिसको 112 के माध्यम से धरसींवा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर कर दिया गया। बता दे कि ग्राम रैता सरपंच विद्याभूषण वर्मा व ग्रामीणों द्वारा कुछ दिन पहले बिमला देवी मलौद साइडिंग, बजरंग प्लांट टंडवा और कुछ अन्य प्लांट के नाम धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमे तहसीलदार और प्लांट प्रबंधन द्वारा आश्वाशन दिया गया था जिसमे अभी तक कोई भी पहल नही हुआ है । और आज फिर से कंपनी वालो के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहनों को चलवाते हुए ग्रामीणों को कुचलने का काम किया जा रहा है ।इससे ग्रामीण बहुत गुस्से में है और रैता सरपंच के सांथ पुनः चक्का जाम और रोड को जाम करके अपनी मांग तुरन्त करने की बात कही है। अगर 4 दिवस के अंदर कोई भी बेरियर नही लगा गांव में तो किसी भी वाहन को गांव से नही गुजरने दिया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही सरपंच व ग्रामीणों ने कहा कि इसकी समस्त जवाबदारी प्लांट प्रबंधन और सरकारी अमले की जिम्मेदारी होगी।