रायपुर :- आज ग्राम मूरा में 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया

सौरभ यादव – तिल्दा -नेवरा :- अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मई महीने की पहली तारीख को मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस को ‘मई दिवस’ भी कहकर बुलाया जाता है। ग्राम मुरा सहित आसपास के गांवों में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मुरा में मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिकों के सम्मान में मजदूर ब्लाक अध्यक्ष रेशम वर्मा के नेतृत्व में खदान में मजदूर कार्यरत करने वाले मैं बोरे बासी भोजन का समारोह के रूप में आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सदस्य सभापति प्रतिनिधि टोकेंद्र गायकवाड़ , युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष खूबी डहरिया , लकेश्वर कोशले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ,सरोजनी वर्मा महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ,रेखा संघारे , ,राजा बजारे युवा नेता ,राजेंद्र नायक ,जिधन धीवर, सोनू वर्मा।इस आयोजन में सम्मिलित होकर बोरे बासी भोजन को ग्रहण कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस किए। एवं सभी मजदूर को श्री फल से सम्मानित किया गया है और सभी को मजदूर दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।