रायपुर :- विकास कार्य और गति प्रदान करने नगरपालिका अध्यक्ष ने तालाब सौंदर्य करण एवं गहरीकरण का किया भूमि पूजन

सौरभ यादव / तिल्दा – नेवरा :- नगर के विकास कार्य में और गति प्रदान करते हुए नगरपालिका के अध्यक्षा एवं वार्ड पार्षद के द्वारा वार्ड क्रमांक 6 के बहुत ही पुरानी अखरा डबरी तालाब का सौंदर्य करण एवं गहरीकरण के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नगर के जनप्रतिनिधि एवं वार्ड के बड़े बुजुर्ग भूमि पूजन में सम्मिलित हुए वहीं वार्ड वासियों के द्वारा भूमि पूजन में आए हुए धर्मगुरु खुशवंत साहिब जी जो कि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उनका वार्ड वासियों ने आभार जताते हुएउनका श्रीफल साल से और स्मृति चिन्ह देकर के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका सम्मान किया गया वहीं उनसे निवेदन भी किया गया कि यह तालाब आसपास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तालाब है जिसे मजबूती के साथ गहरीकरण एवं सौंदर्य करण काम कराने की आवश्यकता है वही उपस्थित सीएमओ और अतिथियों ने वार्ड वासियों को आश्वासन दिया कि पूरे इमानदारी और मजबूती के साथ पूरे नगर में कार्य किया जा रहा है और इस तालाब का भी कार्य मजबूती के साथ किया जाएगा जिससे वार्ड वासियों मैं काफी हर्ष व्याप्त है वही इस तालाब के गहरीकरण के इंतजार वार्ड वासी और आसपास मैं निवासरत सैकड़ों परिवारों को काफी दिनों से रहा जो किअब पूरा होने वाला है इस तालाब के भरे रहने से आसपास की हैंडपंप और घरों की बोर में जलस्तर अच्छा बना रहता है वही वार्ड पार्षद मनोज निषाद ने कहा कि यह विकास कार्य वार्ड की जनता को समर्पित है एवं वार्ड के सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए और जनता के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा उक्त तालाब के सुंदरीकरण भूमि पूजन में मुख्य रूप से सीएमओ जीडी डहरिया लक्ष्मी नारायण वर्मा पार्षद, राजकुमार पार्षद, सतीश निषाद पार्षद , लुक्रम बघेल पार्षद , नेतु साहू , पुरइन ध्रुव, ललिता निषाद, गायत्री ध्रुव, रामकुमार साहू, आदि उपस्थित रहे।