रायपुर:-तिल्दा के इजीकोचिंग ने दिया जरूरतमंदो को दिवाली भेट हर घर हो खुशहाली का दिया संदेश

तिल्दा नेवराः- समीपस्थ ग्राम कोहका स्थित इजी कोचिंग संस्थान के प्रबंधकों एवं शिक्षार्थियों द्वारा तिल्दा नेवरा क्षेत्र के आस पास तुलसी ,बहेसर, सीरवे, ताराशिव, भिलोनी, तिल्दाबस्ती, भिंभोरी, भैरवगढ़ धाम, सिणोधा, खपरी कला, सतभांवा, मोह गांव, कोटा ग्रामों में जरूरत मंदो को दिवाली उपहार भेंट किया गया खासकर कोवीड प्रभावित परिवारों में मिठाई पटाखे, लाई बताशा, तेल जरूरी समान देकर सहयोग देने का प्रयास किया है।

इस नई पहल की शुरुवात कोचिंग संस्थान द्वारा किया गया है जहां के संचालक सतीश शर्मा, बालमुकुंद मानिकपुरी, गौरव अग्रवाल कोचिंग के शिक्षक-शिक्षिका देव वर्मा,अजय,हेमचंद वर्मा, सतीश,विक्रम,दीपक, राकेश, रिया व पूर्व छात्र-छात्राएं अमित, सर्वेश्वर,रवि,सौरभ,राजू,अंजू वर्मा,भारती वर्मा एवम् अन्य सभी सहयोगी जनों द्वारा यह कार्य किया गया है। इस कोचिंग संस्थान द्वारा अभी भी कोविड में जिनके पालक दिवंगत हुए है उन बच्चो के लिए नि शुल्क शिक्षा (कोचिंग) दी जा रही है।जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है !