तिल्दा नेवरा :- शासन द्वारा दुकानदार व्यवपारि सब्जी व फल दुकानदारो से पॉलीथिन बंद कराने की मुहिम अभियान चलाया गया था व पॉलीथिन जप्त कर जुर्माना भी लगाया गया था वही साशन द्वारा अधिसूचना जारी कर शहर में एकल-उपयोग प्लास्टिक के इस्तेमाल और बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से इसकी बिक्री और इस्तेमाल हो रहा है। पॉलीथिन मानव जीवन के साथ-साथ बेजुबान जानवरों एवं पर्यावरण के लिए भी भारी हानिकारक हैं वही पॉलीथिन युक्त प्लास्टिक फट्टी खुले जगह में भारी मात्रा में निजी फैक्ट्री द्वारा फेंका जा रहा हैं जो साशन के गाइडलाइन का विरुद्ध हैं बता दे कि अवैध खनन कर मलमा निकाल कर जगह-जगह गहरा कर दिया गया हैं उसी गड्ढे में पॉलीथिन युक्त प्लास्टिक फट्टी को फेंका जा रहा हैं जिसमें बरसात का पानी भरा हुवा हैं इसी पानी से बेजुबान जानवर मवेशि अपना प्यास बुझाते हैं बैकुंठ के ग्राम बहेसर से लगे ग्राम पंचायत बरतोरी भाठा में PROTECH SHINE & CARE LLP संचालित हैं जहाँ पुट्टी बनाया जाता हैं पुट्टी फैक्ट्री द्वारा खराब पॉलीथिन युक्त फट्टी को खुले जगह में फेंका जा रहा हैं जहाँ फेंक रहे हैं वहाँ पास 5 से 8 फिट गहरा भी हैं जो अवैध रूप से खुदाई कर वहाँ का मलमा निकाल लिया गया हैं जो आज इस फैक्ट्री के लिए काम आ रहा हैं इसी गड्ढे में पॉलीथिन युक्त प्लास्टिक की बोरी को खुले मैदान में फेंका जा रहा हैं बताते हैं कि जब से फैक्ट्री संचालित हुवा हैं तब से खराब पॉलीथिन युक्त फट्टी एवं पुट्टी को खुले जगह में फेंका जाता हैं पंचायत के जनप्रतिनिधियो द्वारा भी अनदेखा किया जाता हैं।