रायपुर:-आज सुबह ग्राम रिंगनी की युवकों को द्वारा बुला के साक्ष्य कराया गया कि ग्राम रिंगनी के गौठान में गायों की दिन-प्रतिदिन हो रही मृत्यु इसके जिम्मेदार कौन है यह बहुत बड़ा विषय है।

तिल्दा-नेवरा ः- ग्राम रिंगनी के युवा पप्पू ध्रुव द्वारा बताया गया कि निरंतर हमारे ग्राम के गौठान से दो दो चार चार की संख्या में गायों की भूख प्यास के कारण हो रही है मृत्यु। न ही गौठान समिति द्वारा कोई व्यवस्था किया गया है नहीं पंचायत द्वारा कोई व्यवस्था किया गया है। मैं निरंतर पंचायत द्वारा विगत 3 माह से कृषि रखवारी किया जा रहा था जिसमें 20 से 25 गायों की मृत्यु हुई जिसे मैं जन भावना के उद्देश्य से मृत गायों को गौठान से बाहर कर अंतिम संस्कार की परंपरा को किया करता था परंतु कल दिन मंगलवार को मेरे द्वारा गौठान में मृत गाय को बाहर किया जा रहा था तभी ग्राम के पंच नकुल राम ध्रुव द्वारा मुझे कसाई जैसे गायों को ले जा रहे हो जिसका काम है उसे करना चाहिए तुम क्यों कर रहे हो बोला गया ।जिसके जवाब के लिए मेरे द्वारा उप सरपंच को बुलाकर मृत गायों को दिखाया मृत गायों को दिखाया। परंतु उपसरपंच भागवत वर्मा द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं किया गया । नहीं मृत गायों को बाहर किया गया। पप्पू का कहना है कि मेरे द्वारा ऐसा कौन सा गुनाह हो रहा है कि मुझे कसाई का दर्जा दिया जा रहा है मैं निरंतर जन सेवा भाव से मृत गायों को मिट्टी देने का काम कर रहा हूं परंतु यहां पंचायत की लापरवाही के कारण चारा पानी के अभाव में गायों की मृत्यु हो रही है आज भी ग्राम के गौठान में मृत गायों के ऊपर कीड़े भी आ चुके हैं। गौ माता की इस दुर्दशा पर मुझे बहुत दुख है। आज पंचायत द्वारा पहली बार मृत गायों को बाहर पंचायत द्वारा किया गया है। मेरे द्वारा शासन प्रशासन से यही मांग करता हूं कि जांच कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगे। गोधन को बचाया जा सके।
सरपंच का बयान
द्वारा बताया गया कि मुझे इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है और ना ही ग्राम के गौठान में गायों को रखा गया।
उपसरपंच का बयान
ग्राम के गौठानमें गायों को नहीं रखा गया है। पंचायत द्वारा 27 .10. 2021 से ग्राम में बैठक बुलाकर गौठान के गायों को छोड़ दिया गया था।
गौठान समिति के अध्यक्ष जागेश्वर ध्रुव का बयान
गौठान में कोई गाय नहीं था । मुझे इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।