रायपुर:- ग्राम सिनोधा के आदिवासी को नही मिला रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

(सौरभ यादव) तिल्दा-नेवरा:- ग्राम सिनोधा तिल्दा से 2 किलोमीटर दूर में शहर के नजदीक बसे हुए उक्त गांव में विकास कार्यों से कोसों दूर है ग्राम सिनोधा में कुछ आदिवासी गौड़ परिवार वर्षों से आकर बसे हैं लेकिन उन्हें आजादी के 75 वर्ष बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिसका कारण है कि अधिकांश परिवार का राशन कार्ड आधार कार्ड तथा जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण उन्हें अनुसूचित जनजाति होने का कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है ना ही उनके बच्चों को स्कूल में स्कॉलरशिप अन्य योजना का लाभ मिलता है जिन स्थानों पर बसे हैं बिजली पानी की भी समस्या उनके सामने है सड़क कीचड़ युक्त है आज राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति को अपने बीच में पाकर अपनी समस्या की जानकारी दी वहीं उपस्थित ग्राम के सरपंच लक्ष्मण गिरी एवंधूकन मारवी, सौरभ गौड़, उगन गौड़, बेरहा गौड़, उड़िया, बेरागी मारवीं, भाव नेताम, टेकराम नेताम, शिव नेताम उपस्थित सभी लोगो ने राजू शर्मा का भव्य स्वागत किया वही गौड़ समाज के लोगो ने फूल माला की जगह सर्प पहना कर स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं की जानकारी दी अधिकांश लोग तालपत्री और तंबू लगाकर अपना जीवन व्यापन कर रहे है। बरसात में उनके सामने काफी कठिनाई का सामना करते है उन्हे आजादी के 75 वर्ष बाद भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिल पा रहा है, अधिकांश लोगो के पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड भी नही है ना ही आवास में एक बत्ती कनेक्शन भी नही प्राप्त है, ऊक्त बातो को राजू शर्मा ने सुना और राज्य शासन और केंद्र शासन की योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।