रायपुर:-नए थाना प्रभारी ने ली राइस मिल मालिकों की बैठक, दिए सख्त निर्देश

थाना प्रभारी ने ली राइस मिल मालिकों की बैठक लेते हुए ट्रकों की लंबी कतारों को लेकर निर्देश जारी किया है।

तिल्दा-नेवरा ः- एसपी प्रशांत अग्रवाल के तिल्दा थाना, में जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों से चर्चा के बाद नवपदस्थ थाना प्रभारी मोहसिन खान के द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। आज तिल्दा थाना में राइस मिल मालिकों की बैठक आहूत किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने सभी से कहा है की सभी मिल मालिक इस बात का खास तौर पर ध्यान दे की उनके मिल में आने वाली भारी वाहन को व्यवस्थित जगहों पर खड़ा किया जाये जिससे यातायात सुव्यवस्थित बना रहेगा साथ ही हाईस्कूल मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतार के बारे में उस तरफ़ के राइस मिल मालिकों को विशेष ध्यान देने को कहा गया है। थाना प्रभारी मोहसिन खान ने राइस मिलरों को कहा है की आगे पुलिस द्वारा चालान और जुर्माना की कार्यवाही किया जायेगा। असुविधा और कार्यवाही से बचने के लिए सभी मिलर्स इस बात का विशेष ध्यान रखे की उनके यहां आने वाले वाहन की पार्किग की वजह से आम जनता को परेशानी ना हो अगर शिकायत मिली तो उसके उपर कार्यवाही किया जायेगा।