तिल्दा नेवरा/ समीपस्थ ग्राम किरना में संत शिरोमणि रविदास जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा संत रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचल के समाजसेवी एवं जिला पंचायत रायपुर के उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा ने कहा कि महापुरुषों का जीवन समाज को एक नई दिशा प्रदान करता है उनका जीवन जगत के कल्याण के लिए होता है। संत रविदास जी सैकड़ों वर्ष पूर्व जन्म लिए थे लेकिन आज तक उनको याद करके जयंती मना रहे हैं और आगे भी मनाते रहेंगे। इसका मूल कारण है कि उन्होंने अपने जीवन को मर्यादा एवं संयम से जीते हुए समाज के कल्याण के लिए अनेक कार्य किये। जात-पात के भेदभाव को दूर करने एवं नशा पान से बचने के लिए समाज को हमेशा प्रेरित किया। बाल्यकाल से ही वे साधु संतों के साथ रहते थे उनका मन एवं कर्म पवित्र था। उनके शिष्य उन्हें सत पुरुष के नाम से पुकारते थे। हम सबको संत रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए तभी सही अर्थों में जयंती की सार्थकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ चिमन साहू जनपद सदस्य ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णा साहू सरपंच प्रतिनिधि, चंदन बांधे जनपद सदस्य प्रतिनिधि, बलराम यदु वरिष्ठ शिक्षक एवं युवा कार्यकर्ता महेश साहू थे। इस अवसर पर राजेंद्र लसेल युवा कार्यकर्ता, दीपक संघारे, ब्यास लसेल, तिलक लसेल, खेमलाल, रतनु, ईश्वर पठारी, देवनारायण लसेल, प्रभाकर लसेल, रमेश लसेल, दिदेन्द्र लसेल, कुमार लसेल सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।