रायपुर :- शिक्षकों की कमी को लेकर प्रियदर्शनी कन्या स्कूल की छात्राओं ने किया चक्का जाम.. शासन के विरोध में लगाए नारे

तिल्दा – नेवरा :- शहर के हृदय स्थल दीनदयाल उपाध्याय चौक पर उस समय चारों तरफ जाम लग गया जब शासकीय प्रियदर्शनी उच्चतर कन्या माध्यमिक स्कूल की60 से 70छात्राएं सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए रैली निकालकर दीनदयाल चौक पर आकर धरने में बैठ गई। रविवार की छुट्टी का दिन था परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षकों ने उन्हें आज पढ़ने के लिए क्लास में बुलाया था।

उधर जब छात्राएं चौक पर पहुंची तो पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। चुकि छात्रए बिना पुलिस को सूचना देकर ही चौक पर पहुंच गई थी। किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं थी बस सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए यह मांग कर रही थी कि 50 साल पुराने कन्या शाला को बंद कर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मर्ज किया जा रहा है।इसका हम विरोध करते है | इसी बीच कांग्रेस के युवा नेता राहुल तेजवानी और निखिल मांडले वहां पहुंच गए और उन्होंने छात्राओं को समझाया कि ऐसी कोई बात नहीं है। कन्या स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है।कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्राओं को समझाइश देकर सड़क से हटने की बात करने लगी। लेकिन छात्राएं उनकी बातों को समझने की बजाय जोरदार नारेबाजी करती रहे।दोनों कांग्रेसी नेताओं के द्वारा समझाइश के बाद छात्राएं वापस जा रही थी इसी बीच स्कूल के शिक्षक भी वहां पहुंच गए।उनके द्वारा छात्राओं को समझाइश दी गई। उसके बाद छात्राएं शिक्षकों की कमी की बात कह कर नारेबाजी करने लगी।बाद में सभी छात्राएं स्कूल लौट गई

सौरभ सिंह यादव