(सौरभ यादव)तिल्दा – नेवरा:- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर विकासखंड तिल्दा में चल रहे पांच दिवसीय कर्मचारियों के हड़ताल के चौथे दिवस पर जिला पंचायत रायपुर के सभापति कृषि राजू शर्मा ने मंच पर पहुंचकर कर्मचारियों की मांगों पर अपना भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी दु:ख की बात है कि आज हरेली त्योहार के दिन भी कर्मचारीगणों को हड़ताल में बैठना पड़ रहा है। कोई सरकार कर्मचारी के बिना नहीं चल सकता। सरकार घोषणा पत्र के वादों को पूरा करें। न्यायोचित मांग को सरकार को पूरी करनी चाहिए। मैं सरकार से आपकी मांगों को पहुंचाकर पूरा कराने का प्रयास करूंगा।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के इस हड़ताल पर बोलते हुए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि हड़ताल के पांचवें दिन 11 बजे रायपुर में जंगी रैली में सभी साथियों को शामिल होना है। सभा को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा के साथ, पूनाराम वर्मा, शिवरतन धीरही, दिनेश कुमार वर्मा, चिंतामणी साहू, भरतलाल वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा साव आदि साथियों ने संबोधित करते हुए समस्त साथियों से आह्वान किया कि 29 जुलाई पंच दिवसीय हड़ताल का अंतिम दिवस है और इस अवसर पर जिला और प्रांत मुख्यालय रायपुर पहुंचकर विशाल रैली को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान देवें।अंत में तुलाराम वर्मा ने आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय गीत के साथ चौथे दिवस के हड़ताल, धरना प्रदर्शन का समापन हुआ।