रायपुर-:छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव अंतत

तिल्दा नेवरा ः- चोवा राम वर्मा ने10403 वोट से भी अधिक मतों से जीते। केंद्रीय अध्यक्ष के लिए 7 प्रत्याशी मैदान पर थे। जिसमें से चोवा राम को 29529 से अधिक वोट मिले । जबकि अनीता वर्मा को 19116 वोट मिले। अन्य प्रत्याशियों का प्रभाव अपने अपने अपने क्षेत्र में ही सीमित रह गए । केंद्रीय अध्यक्ष सहित 6 राज प्रधानों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से रविवार को हुआ जहां प्रदेशभर के सामाजिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के लिए गांव-गांव में मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चुनाव में चोवाराम वर्मा का पक्ष भारी था । सभी राज्यों में उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। पिछले 35 सालों से सामाजिक पदों में रहकर समाज की सेवा करने का ही परिणाम है कि आज चोवा राम वर्मा भारी मतों से विजय हुए। उन्होंने खास बातचीत में कहा कि यह जीत समाज की है मेरी नहीं। समाज का चुनाव धन से नहीं बल्कि जन से ही जीता जा सकता है। मैंने अपने जीवन के 35 साल समाज के सेवा में लगाया है ।और उसी का परिणाम है कि मुझे समाज में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा समाज के नियमों में कुछ बदलाव की जरूरत है। क्योंकि समाज का पद सेवा के लिए है ,लोग इसे दूसरे तरीके से ना लें। प्रतिभावान बच्चों की पढ़ाई में करेंगे मदद। वर्मा ने कहा कि समाज को वापस संवैधानिक ढांचे में वापस लाना होगा। क्योंकि कुर्मी समाज की अपनी एक गरिमा है, उनके अनुरूप काम करना होगा। उनके आगे अभी बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा समाज के उच्च वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में जोड़कर उनके अंदर सामाजिक भावना जगाना पड़ेगा। वही जो सामाजिक व्यक्ति उच्च पदों पर आसीन है उनका भी समाज में सेवा लेने हेतु उन्हें बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा समाज के उन बच्चों का भी सहयोग लिया जाएगा जो प्रतिभावान है। और आर्थिक कमी की वजह से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं। समाज में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। सभी वर्ग ने दिया समर्थन । चोवा राम के चुनाव प्रचार में सभी वर्ग के लोगों ने उनके लिए काम किया । ज्ञात हो कि पिछला केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव जीतने के करीब में थे और तभी चुनाव स्थगित हो गया। जिनका लाभ इस चुनाव में चोवाराम को मिला । वहीं इस बार केंद्रीय अध्यक्ष के लिए 7 प्रत्याशी मैदान पर थे। जिसमें अनीता वर्मा व चोवा राम के बीच सीधी टक्कर थी। चोवा राम राम को सभी 10 राज्यों में जबरदस्त वोट मिले । डॉ के के नायक पूर्व राज प्रधान , संरक्षक, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज ने बधाई दिया। साथ ही साथ पूर्व राज प्रधान तिल्दा राज आरसी वर्मा , पूर्व राज प्रधान खोड़स कश्यप, पूर्व राज प्रधान कुशल वर्मा, पूर्व राज प्रधान मोती वर्मा, पूर्व राज् प्रधान तोरण लाल नायक का योगदान सराहनीय रहा। सभी स्वजातीय भाइयों, और बहनों को वर्तमान नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष माननीय चोवाराम वर्मा ने सहयोग के लिए समस्त मनवा कुर्मी समाज के व्यक्तियों को प्रणाम किया ,एवं धनतेरस और दिवाली के लिए बधाई दिया। जानिए किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला। प्रत्याशी अनीता वर्मा प्राप्त मत 19116 चोवाराम वर्मा प्राप्त मत 29519 , देहुती 2208, कृष्ण कुमार 1404, लक्ष्मी वर्मा 10675, सालिक राम 9773, उमाकांत 7500 मत प्राप्त किया