रायपुर :- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई

सौरभ सिंह यादव:-तिल्दा – नेवरा – प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी तिल्दा-नेवरा द्वारा अपने प्रेरणा स्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रुप में दिनांक 11-02-2022 दिन शुक्रवार को ग्राम बिलाड़ी में रखा गया था । जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा रायपुर जिला सहप्रभारी प्रहलाद रजक जी ने एकात्म मानववाद के प्रणेता, हमारे पथ प्रदर्शक पं दीनदयाल उपाध्याय की “अनेकता में एकता और विभिन्न रूपों में एकता की अभिव्यक्ति भारतीय संस्कृति की सोच पर विस्तार से बताया गया, साथ ही भाजपा ग्रामीण रायपुर जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल जी द्वारा पं दिनदयाल उपाध्याय की संक्षिप्त जीवन परिचय देकर पं दिनदयाल उपाध्याय जी की संगठन में अद्वितीय और अद्भुत कौशल पर विस्तार से जानकारी देते हुए पं दिनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय और एकात्म मानववाद के दर्शन में भारत व सम्पूर्ण विश्व की समस्याओं का निराकरण समाहित है।हर गरीब और वंचित को घर, बिजली, गैस, शौचालय व शुद्ध पेयजल देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, दीनदयाल जी के विचारों को धरातल पर उतारने का भगीरथ कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा ग्रामीण मंडल तिल्दा-नेवरा अध्यक्ष भागबली साहू, ग्रामीण मंडल महामंत्री टेकराम यादव जी, ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गिरीश साहू, युवा मोर्चा महामंत्रीद्वय आशिष मढ़रिया, डाकेश कुमार वर्मा, मनहरण वर्मा, बिलाड़ी उपसरपंच , संतोष निषाद, भाजपा ग्रामीण मंडल मंत्री द्वारिका यदु, अमरनाथ यादव, रामजी निषाद , उमाशंकर निषाद, टिकेश्वर यदु, ईश्वर, दिनेश निषाद ,धनेश ध्रुव ,पवन वर्मा, रामजी निषाद ,गोवर्धन निषाद, संंजु यदु, अजय यादव,पवन,तोरण निषाद, ईश्वर निषाद, समस्त पदाधिकारीगण, एवं कार्यकर्तागण व ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का समापन व आभार भाजपा के वरिष्ठ नेता मनहरण वर्मा ने किया। तिल्दा-नेवरा ग्रामीण मंडल के ग्राम गुजरा ,घुलघुल ,बहेसर , लखना ,बेमता, छतौद, ताराशिंव ,जोता के साथ प्रत्येक शक्ति केन्द्रों में तथा बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाया गया। जिसमे सार्वजनिक स्थल पर पं दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण के साथ ही आजीवन संकलन निधि पर फोकस के साथ भाजपा ग्रामीण मंडल के सभी शक्ति केन्द्र प्रभारियों व बुथ अध्यक्षो की बैठक लेकर “अपना बुथ सबसे मजबूत ” बनाने पर जोर दिया गया ।