{सौरभ यादव} तिल्दा-नेवरा:- छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर तिल्दा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छत्तौद मे 13 नवंबर, रविवार को छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के युवाओं द्वारा विधिविधान से धुमधाम से छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का स्थापना व सतबहिनिया चौरा का निर्माण कर धूमधाम से मनाया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस।इस अवसर पर सुबह से छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी निकालकर पुरे गांव के मुख्य गलीयो मे भ्रमण कराया गया। जिसमे राऊतनाचा, कर्मा, बस्तरीहा नाच, पंथी नृत्य, अखाड़ा आदि की अलग अलग टोलीयो मे पुरे गांव भर प्रस्तुति दी गई। जिसे देखने लोगो का जन शैलाब उमड पडा ।छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को ग्राम के हृदय स्थल आयुर्वेदिक हास्पिटल के ठीक सामने नये लिलामंडली मंच के पहले पैठु तलाब के पार मे रोड पर स्थापित किया गया। वही सतबहिनिया माता के चौरा निर्माण माता के जगह जो शीतला माता के पीछे खेत में विराजमान प्रचीन काल से है। जिसका वर्तमान में कोई पहचान नही था। उस जगह को चौरा के रूप में मनाकर माता सतबहिनिया के विराजमान होने की पहचान दी गई। इस प्रकार से छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के युवाओं द्वारा यह एतिहासिक कार्य व आयोजन समस्त ग्रामवासी के सहयोग से किया गया। शोभायात्रा के बाद लिलामंच पर छत्तीसगढ़ राज गीत गायन किया गया। तत्पश्चात विचारोंदोद्धन हुआ। जिसमे ग्राम छत्तौद के जनप्रतिनिधियों के आला छत्तीसगढीया क्रांति सेना के प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा मंच को अवसर पर संबोधित करते हुए। कहा कि जात पात के करव बिदाई। छत्तीसगढ़ीया भाई भाई।। वक्ताओं ने यही कहा कि चाहे राजनीति हो या प्रशासनिक, निजी, सब जगह छत्तीसगढ़ के लोगो को ज्यादा से ज्यादा महत्व दे। छत्तीसगढीया राज हर क्षेत्र मे रहे। और यह तभी संभव होगा जब हम सभी को मीलकर छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना को सहयोग व समर्थन करेगे । ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के पुरे प्रदेश भर के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला, ब्लाक व ग्रामीण पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।वही अन्य ग्रामों से इस आयोजन को देखने सुनने की ललक के साथ पहुंचे। इस प्रकार ग्राम छत्तौद मे दर्शको, का जन शैलाब देखने लायक रहा। वही खास बात यह रही। की महिला पुरूष, बालक बालिकाओं सभी के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ गर्व के साथ शेल्फी लेने लाईन लगी रही।