रायपुर -: केसदा के प्रमुख पांच समस्याओ को लेकर शिव सैनिकों ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन

सिमगा :- ब्लाक अंतर्गत ग्राम केसदा के पांच सुत्रीय मांग को लेकर शिवसेना सिमगा ब्लाक ईकाई ने ब्लाक प्रभारी ईश्वर प्रसाद निषाद, सहप्रभारी रोहित देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल के संयुक्त नेतृत्व में जनपद सीईओ पंकज देव को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक सचिव कामता प्रसाद निर्मलकर ने बताया कि केसदा गांव में महिला भवन,स्ट्रीट लाइट, सिंगल युज प्लास्टिक बंद, नल-जल, ओपन जिम जैसे प्रमुख मांगों के लिए एक वर्ष पहले सीईओ पंकज देव जी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था लेकिन आज एक वर्ष हो गए अभी तक कोई जवाब या समाधान नहीं होने पर फिर से ज्ञापन दिया गया और चेतावनी दिया गया कि इन समस्याओ को जल्द पूरा कर हो रहे जनसमस्या की निवारण करें,अन्यथा शिवसेना द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सीईओ पंकज देव ने कहा कि जो समस्या ग्राम स्तर की है उसे पंचायत से बाते कर जल्द निवारण कर दिया जाएगा और जो जिले स्तर के मांगे हैं उसे जिला के अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, कार्यकारिणी सदस्य रोहित देवांगन, रामप्यारी निषाद,डुपेश देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल, सचिव कामता प्रसाद निर्मलकर, सहसचिव शंकर ध्रुव, उपाध्यक्ष शिवा निषाद, नगर प्रभारी सुनील देवांगन, हथबंद मोनु समुद्रे,मनोहरा लेखपाल देवांगन, रिंगनी कोमल यादव, डोंगरिया प्रेमिन पाल, परमा यदु, अशोक देवांगन, ठकेश्वर चतुरे आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।