सिमगा ब्लाक इकाई के शिवसैनिको ने प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार, जिलाध्यक्ष संतोष यदु के निर्देशन पर लगातार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल एवं अन्य जरूरी सामानो की बढ़ती मँगाई के विरोध में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन कर, केन्द्र सरकार होस में आओ, महंगाई कम करना होगा, आम आदमी को राहत देना होगा के नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते हुए मँहगाई पर जल्द लगाम लगाने और आमजनो को राहत देने की मांग किया गया।जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने केन्द्र व राज्य सरकार पर महंगाई के खिलाफ हमला करते हुए बताया की सरकार बनने से पहले बड़ी बड़ी बाते करते थे की हमारी सरकार आएगी तो मँहगाई पर लगाम लगाएंगे काला धन वापस लाएंगे युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन उल्टा हो रहा है। मँहगाई और बढ़ गई है, काला धन तो नहीं आया और नोटबंदी ने सैंकड़ो लोगों का जान ले लिया ।नौकरी देने के बजाए लाखो लोगों की नौंकरी छिन गई पुरे देश को बेचने पर केन्द्र सरकार तुली हैं वही राज्य सरकार पैट्रोलियम पदार्थो में टैक्स कम कर आमजनो को राहत दे सकती हैं लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार केन्द्र का मुँह ताक रही हैं इससे आमजन पिसते जा रहे हैं अमीर और अमीर बनते जा रहे हैं और गरीब,गरीब बनते जा रहे हैं जल्द सरकार मँहगाई पर लगाम नहीं लगाता तो शिवसेना उग्र प्रदर्शन जारी रखेगी।प्रदर्शन के दौरान शिवसेना जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, कार्यकारिणी सदस्य रोहित देवांगन, सिमगा नगर प्रभारी सुनील देवांगन, मंडल अध्यक्ष रामविलास साहु, विक्की लहरें, परमानंद यदु, संजु मार्कंडेय, जगदीश साहू, तिलक यादव, अशोक देवांगन महिला सेना से सीमा देवांगन, बिमला यादव, गनेशिया साहू, आदि उपस्थित थे।