जनपद पंचायत सिमगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव में दिन बुधवार दिनांक12 / मार्च 2025 को उपचुनाव पंचायत भवन में शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ, जिसमें पीठासीन अधिकारी के रूप प्रेमलाल कुर्रे राकेश कुमार कुर्रे व ग्राम सचिव अवधराम ने चुनाव शान्ति पूर्ण समन्न कराया, आपको बता दें कि तीन प्रत्यशी के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था । जिसमें प्रत्याशी शिव प्रसाद ने 8 वोट से बाजी मारी ग्राम पंचायत नवागांव में 14 वार्ड हैं, जिसमें 8 वोट से प्रत्याशी शिव प्रसाद विजयी रहे, व वोट के गणना के बाद खुब आतिश बाजी की गई । शिव प्रसाद की विजयी होने पर उनके समर्थको द्वारा जोर सोर से नारा लगाए गुलाल लागकर व पुष्प हार पहना कर ग्रामवासियों नें व सरपंच नीरा कोसले ने बधाई दि आपको बता दें कि युवाओं के साथ हमेशा कंधों से कंधा मिलाकर चलने वाले शिव प्रसाद आज युवा के साथ और पंचों के सहयोग से ग्राम पंचायत नवागांव के उपसरपंच बने, ग्राम पंचायत नवागांव के विकास के हित के लिए युवाओं के मदत के लिए व गांव वालों की सहयोग के लिए हमेश तत्तपर खड़ा रहूंगा । छत्तीसगढ़ मिडिया ऐसोसियेशन के सिमगा ब्लाँक के पत्रकारो से चर्चा करने पर बताया गया की वे हमेशा गांव के विकास कार्यो के लिए हमेश खडा रहूंगा । वह शासन से मिल रहे सुविधाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलेगा।
सवांददाता : सौरभ यादव