रायपुर : केसदा में अवैध तरीके से मुरूम खन्ना करते गांव के सरपंच

तिल्दा नेवरा :- ग्राम पंचायत केसदा में सरपंच जनता को धमकी बाजी देते।
सरपंच किरण ध्रुव की मनमानी इतनी अधिक की ग्राम केसदा के नया तालाब से मुरूम को अवैध रूप से खनन कार्य करवाया जा रहा था जिस प्रकार ग्रामीण को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर नया तालाब पहुंच कर इसकी जानकारी ली और JCB और ट्रैक को बंद करवा कर ट्रांसपोर्टर से पूछा गया की किसके आदेश से यह से मुरूम ले जाया जा रहा है? और परमिट कहा है? कहा ले जा रहा है? क्या इसकी जानकारी सरपंच पंच को है? ऐसे विभिन्न प्रकार के सवाल युवा संगठन के सदस्यों द्वारा पुछा गया
वा ट्रांसपोर्टर ने बताया की सरपंच से पूछा गया है फिर और युवा संगठन के सदस्यों द्वारा सभी पंचो से फोन कर पूछा गया की किसी को नया तालाब से मुरूम कहा ले जाया जा रहा है इसकी जानकारी आप लोग को है कि नहीं तो पंच लोग इसकी जानकारी नहीं साझा करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच किरण धुव्र को तिलक नायक ने कॉल कर उसे जानकारी लिया तो सरपंच द्वारा तिलक नायक को धमकी देते हुए ।इस प्रकार सरपंच की मनमानी इतनी अधिक की बिना किसी को बताए और बिना किसी के परमिट के मुरूमी चोरी की जा रही थी और जब सरपंच से पूछा गया तो जनता को धमकी देना शुरू कर दिया मेरा पंचायत है मैं कुछ भी करू इसमें दखल अंदाजी मत करो आप लोग वरना आपका बहुत ज्यादा हो गया है मैं आपको देखलूंगी अति का अंत कर दूंगी ऐसे शब्दो का प्रयोग सरपंच किरण ध्रुव के darect धमकी फिर मौके पर SDM पहुंच कर जनता की बात सुनी और और सरपंच को फटकार लगाया ।