रायपुर:-गांव के युवाओ को सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहा गांव के युवा संतोष यादव , देते हैं फ्री में ट्रेनिंग

तिल्दा नेवरा: ग्राम बहेसर के युवा संतोष यादव युवाओं को सुबह चार बजे गांव के स्कूल मैदान में बुलाते हैं। वहां से उनकी ट्रेनिंग शुरू होती है। दौड़ लगाने के बाद, एक्सरसाइज । सुबह सात बजे तक उनका यह नियम रोज होता है।

ग्रामीण इलाकों के कई युवा ऐसे हैं जो सेना में जाकर देश की सेवा करने चाहते हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाता। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में ऐसे ही युवाओं को रास्ता दिखाने के लिए संतोष यादव जो सैनिक के ट्रेनिंग बहुत हि सालो से कर रहे है जो सैनिक भर्ती मे तीन बार जाने के बाद ऊचाई कम होने के कारण उसे वहाँ से निकाल देता था जो आज यहाँ काम कर रहे हैं। देश की सेवा करने के लिए युवा साथी को प्रेरित कर रहे है उसे हर रोज सुबह ग्राम पंचायत बहेसर के स्कूल मैदान मे ट्रेनिंग दे रहे हैं, वह भी निःशुल्क । वह सुबह चार बजे उठकर युवाओं की टोली के साथ स्कूल के मैदान में दौड़ते हैं और एक्सरसाइस करते हैं। युवाओं को बताते हैं और उन्हें रास्ता दिखाते हैं कि वह कैसे सेना में जाकर देश की सेवा कर सकते हैं।


आपको बता दे कि संतोष यादव पिता तिवारी यादव जो रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बहेसर के निवासी है । जो गांव मे उसे आर्मी लवर के नाम से बहेसर के आस पास गांव के युवा लोग जानते है और हर रोज सुबह उठ कर वहाँ आपने साथी को सैनिक कि ट्रेनिंग दे रहे है


संतोष यादव ने बताया कि वहाँ हर रोज खुब मेहनत एंव लगन के साथ सैनिक के ट्रेनिंग किया करता था जब भी सैनिक भर्ती के लिए गया हु तब तब ऊचाई के नाम से बाहर निकल दिया करता था फिर मै ने सोचा कि गांव के युवा वर्ग के लोग को देश कि सेवा के लिए ट्रेनिंग फ्री में दु करके आज भी युवाओ ट्रेनिंग दे रहा हूँ