रायपुर:-प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन

रायपुर:-नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं पुडुचेरी सरकार के साथ तीन दिवसीय 25 वा राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन वर्चुअल माध्यम से 12 जनवरी 2022 से प्रारंभ किया जायेगा । उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जनवरी 2022 को वर्चुअल माध्यम से प्रातः 10 :30 किया जायेगा। इस कार्यक्रम को पुरे देश में प्रसारित किया जायेगा । सिर्फ छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक युवाओं द्वारा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखना संभावित है। इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए उक्त लिंक पर जाकर रजिस्टर किया जा सकता है – https://pmevents.ncog.gov.in/
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा महोस्त्सव के अतिरिक्त “मेरे सपनो का भारत और अनसंग हीरोज ऑफ़ इंडियन फ्रीडम मूवमेंट” पर चयनित निबंधों का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही MSME प्रौद्योगिकी केंद्र और ओपन एयर थिएटर युक्त पेरूंथलाइवर कामराजर मणिमंडपम ऑडिटोरियम का भी उद्धघाटन करेंगे। प्रधनमंत्री के साथ साथ अनुराग ठाकुर, मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, एन रंगासामी, मुख्यमंत्री, पुडुचेरी, डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन, लेफ्टिनेंट गवर्नर, पुडुचेरी, एवं ए नमासीवायं, मंत्री, पुडुचेरी शासन भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इसके अतिरिक्त अन्य कई कार्यक्रम प्रौद्योगिकी, उद्यमिता, राष्ट्र निर्माण, प्राचीन ज्ञान, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन पर वर्चुअल माध्यम से तीन दिवस में आयोजित किये जायेंगे जिसमे देश एवं विदेश के जाने-माने सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे जैसे की रणदीप हूडा, फिल्म कलाकार एवं युथ आइकॉन, विजय शेखर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पेटीएम, देवदत्त पटनायक, भारतीय पौराणिक कथाकार, लेखक, वक्ता एवं चित्रकार इत्यादि। इन कार्यक्रम में देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य से भी जनजातिये एवं सुदूर क्षेत्र जैसे अभुजमाड़, बस्तर, सुकमा, बीजापुर के सुदूर क्षेत्रों से भी 75000 से अधिक जन-जातीय युवा को इसमें जोड़ने का प्रयास विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है साथ ही नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल एवं शिक्षण संस्थानों से भी युवाओं को जोड़ा जायेगा।
12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस का भी मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में 12-19 जनवरी 2022 तक नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अलग – अलग गतिविधियां आयोजित की जायेंगे जैसे खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यशाला, ब्लड डोनेशन कैंप इत्यादि का आयोजन कोविद -19 की परिस्तिथियों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जाएँगी। अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ ने आगे बताते हुए कहा की 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के साथ साथ राष्ट्रीय युवा सप्ताह भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ वेबिनार और कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जायेगा जिसमे ग्रामीण क्षेत्र एवं युवा मंडलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने सभी युवाओं से अनुरोध भी किया की प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में ऊपर दी गयी लिंक में अधिक से अधिक मात्रा में युवा रजिस्टर कर कार्यक्रम में जुड़ें । उन्होंने बताया की नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक भी युवाओं को जोड़ने में उनकी मदद कर रहे है ।